Homeबिज़नेसजमीन खरीदने से पहले इस वेबसाइट पर चेक करें जानकारी, नहीं होंगे...

जमीन खरीदने से पहले इस वेबसाइट पर चेक करें जानकारी, नहीं होंगे ठगी का शिकार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Land Purchase Website: हर इंसान चाहता है कि उसके पास अपना एक घर हो, जिसे बनाने के लिए वह जमीन या प्लॉट में पैसा इंवेस्ट करता है। लेकिन इन दिनों जमीन की खरीददारी के दौरान ग्राहक के साथ धोखाधड़ी होने का चांस ज्यादा रहता है, जिसकी वजह से एक ही झटके में जिंदगी भर की जमा पूंजी का नुकसान हो जाता है।

ऐसे में अगर आप भी किसी अनजान या नई जगह पर जमीन खरीदना चाहते हैं, लेकिन फ्रॉड होने से डरते हैं तो अब आपको फ्रिक करने की कोई जरूरत नहीं है। आज हम आपको एक ऐसी कमाल की वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप जमीन, उसके रेट और मालिक समेत सभी प्रकार की जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इस वेबसाइट पर चेक करें जमीन का ब्यौरा

हम जिस वेबसाइट की बात कर रहे हैं, उसे आमतौर पर आईजीआर (IGR) के नाम से जाना जाता है। यह एक स्टैप और रजिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट की वेबसाइट होती है, जिसमें प्रत्येक राज्य में रजिस्टर्ड वैध जमीन की जानकारी उपलब्ध होती है।

Read Also: अपनी गोल्ड ज्वेलरी करें टेस्ट, इन टिप्स की मदद से जाने ज्वेलरी ओरिजनल है या नहीं

ऐसे में अगर आप अपने राज्य या शहर में जमीन खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको गूगल सर्च पर जाना होगा और वहाँ IGR टाइप करने के बाद अपने स्टेट या शहर का नाम डालना होगा।

ऐसा करते ही आपके सामने उस राज्य या शहर आईजीआर वेबसाइट ओपन हो जाएगी, जिसमें जमीन और प्लॉट से जुड़ा एक ऑप्शन मौजूद होता है। जब आप इस ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो आपको जमीन का रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा।

ऐसे में रजिस्ट्रेशन नंबर डालते ही आपके सामने उस जमीन या प्लॉट से जुड़ी सारी जानकारी खुल जाएगी, जिससे जमीन की खरीद या बिक्री के दौरान धोखाधड़ी में फंसने का डर नहीं रहता है।

यह एक सरकारी वेबसाइट है, इसलिए इसमें जमीन से जुड़ी जानकारी बिल्कुल सही और सटीक होती है। ऐसे में जमीन बेचने वाला व्यक्ति चाहकर भी आपको बेवकूफ नहीं बना पाएगा और न ही आपके रजिस्ट्रेशन या स्टैप से सम्बंधित झूठ बोल पाएगा, क्योंकि आपके पास पहले से ही वैध जमीन से जुड़ी जानकारी उपलब्ध होगी।

यह वेबसाइट ग्राहक को बताती है कि जमीन किसके नाम पर है और उसे कब खरीदा गया था, जबकि इसमें जमीन का एरिया कितना है और जोन सम्बंधित सारी जानकारी मौजूद होती है।

वहीं अगर कोई व्यक्ति आपको गलत या धोखाधड़ी से सम्बंधी जमीन बेचने की कोशिश करता है, तो उसका ब्यौरा इस वेबसाइट पर मौजूद नहीं होगा और इससे आप समझ सकते हैं कि वह जमीन खरीदना आपके लिए फायदेमंद होगा या फिर नुकसानदायक।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular