Career in Air Hostess in Hindi – एक समय था जब भारत में लड़कियों को पढ़ाई करने के लिए स्कूल नहीं भेजा जाता था, ऐसे में घर से बाहर निकलकर नौकर करना तो बहुत दूर की बात थी। लेकिन बदलते समय के साथ लोगों की रूढ़िवादी सोच भी बदल गई, जिसके परिणास्वरूप आज देश में बेटी बचाव, बेटी पढ़ाओ जैसी योजनाओं को बढ़ चढ़ कर प्रमोट किया जा रहा है।
वर्तमान में लड़कियाँ हर क्षेत्र में लड़कों के क़दम से क़दम से मिलाकर चल रही हैं, जिसकी वज़ह से टीचर से लेकर डॉक्टर और पायलट तक हर जगल महिलाओं को काम करते हुए देखा जाता है। ऐसे में अगर आप भी बेहतरीन करियर की चाहत रखती हैं, तो एयर होस्टेस एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। Career in Air Hostess in Hindi
एयर होस्टेस के फील्ड में बेहतरीन करियर (Career in Air Hostess in Hindi)
आज के आधुनिक दौर में एयर होस्टेस (Air Hostess) एक लोकप्रिय करियर ऑप्शन बन चुका है, जिसमें लड़कियों को ख़ास दिलचस्पी भी होती है। ऐसे में अगर आप एयर होस्टेस बनने का सपना देखती हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। जिसमें कम्युनिकेशन स्किल्स से लेकर अच्छी पर्सनैलिटी और गेस्ट को अटेंड करने जैसी चीजें शामिल हैं।
इसके साथ ही एयर होस्टेस का काम बहुत ही जिम्मेदारी भरा भी होता है, क्योंकि उन्हें प्लेन में सफ़र कर रहे सभी यात्रियों की सुविधा का ख़्याल रखना होता है। उड़ना के दौरान अगर कोई मेडिकल इमरजेंसी आ जाए, तो उससे भी एयर होस्टेस को ही निपटना होता है। इसलिए एयर होस्टेस की सैलरी भी काफ़ी अच्छी होती है और उनका करियर भी ऊंचाई पर होता है।
कैसे बनाए एयर होस्टेस में करियर (How to make a career in Air Hostess)
अगर आप Air Hostess बनना चाहती हैं, तो इसके लिए आपको किसी ख़ास डिग्री की ज़रूरत नहीं होती है। आप किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास करने के बाद सीधा एयर होस्टेस के पद के लिए फॉर्म भर सकती हैं, हालांकि इसके लिए आपकी हाइट 5 फीट 2 इंच या उससे ज़्यादा होनी चाहिए।
भारत में ऐसे बहुत से संस्थान हैं जो इस फिल्ड में डिप्लोमा, शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स और ट्रेनिंग करवाते हैं। इसके अलावा कई संस्थान ऐसे भी हैं जो एयर होस्टेस की ट्रेनिंग के लिए ड्रिगी लेवल का कोर्स भी करवाते हैं, जिसमें लड़कियों को बोलचाल, चलने फिरने और मेडिकल इमरजेंसी से निपटने का उपाय सीखाए जाते हैं।
लेकिन अगर आप कोर्स नहीं करना चाहते हैं, तो 12वीं पास करने के बाद सीधा एयर होस्टेस के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि आपके पास भारतीय पासपोर्ट होना बेहद ज़रूरी है, क्योंकि अपनी जॉब के दौरान एयर होस्टेस को विदेशों में यात्रा करनी होती है।
कहाँ से करें एयर होस्टेस का कोर्स (Air Hostess Course)
अगर आप एयर होस्टेस के लिए ज़रूरी पैमानों पर खरे उतरते हैं, तो आपको सीधा एयरलाइंस कंपनी से ही ट्रेनिंग का कॉल आ जाएगा। लेकिन आज कल ज्यादातर लड़कियाँ ड्रिगी और सेर्टिफिकेट कोर्स करने के बाद ही अल्पाई करना पसंद करती हैं, क्योंकि इससे जॉब लगने के चांस काफ़ी हद तक बढ़ जाते हैं।
ऐसे में आप भारत में कई प्रसिद्ध संसाधनों से एयर होस्टेस के लिए ड्रिगी और सेर्टिफिकेट कोर्स (Air Hostess Course) कर सकते हैं, जहाँ लड़कियों को ख़ास ट्रेनिंग दी जाती है। ये हैं देश के कुछ लोकप्रिय संस्थान (Best Institute for Air Hostess) –
- इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ एरोनॉटिक्स, गुजरात
- यूनिवर्सल एविएशन एकेडमी, चेन्नई
- जेट एयरवेज ट्रेनिंग एकेडमी, नई दिल्ली
- फ्लाइंग क्वीन एयर होस्टेस एकेडमी, नई दिल्ली
- बॉम्बे फ्लाइंग क्लब, मुंबई
- एयर होस्टेस एकेडमी, बैंगलोर
- वाईएमसीए, नई दिल्ली
- स्काईलाइन एजुकेशनल इंस्टिट्यूट, नई दिल्ली
- फ्रैंकफिन इंस्टीट्यूट ऑफ एयर होस्टेस ट्रेनिंग, नई दिल्ली
एयर होस्टेस बनने के लिए चाहिए ज़रूरी स्किल्स (Required Eligibility for Air Hostess)
अगर आप एक बेहतरीन और कामयाब एयर होस्टेस बनना चाहती हैं, तो आपके अंदर कुछ स्किल्स होना बेहद ज़रूरी है। अगर आप उन स्किल्स की मालिक नहीं है, तो किसी भी संस्थान से कोर्स करने के बाद भी आपको एयरलांइस द्वारा नौकरी पर नहीं रखा जाएगा।
एयर होस्टेस बनने के लिए लड़की को मानसिक और शारीरिक रूप से फिट होना बेहद ज़रूरी है, इसके साथ ही उनकी पर्सनैलिटी भी आकर्षक होनी चाहिए। आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स बिल्कुल परफेक्ट होनी चाहिए, यानी हिन्दी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं पर पकड़ होना बेहद ज़रूरी है।
आपको प्रेजेंस ऑफ माइंड होना चाहिए, अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर, यात्रियों के साथ पॉजिटिव एटीट्यूड और सिस्टेमेटिक अप्रोच की स्किल होना बेहद ज़रूरी है। अगर आपके अंदर यह सभी स्किल्स मौजूद हैं और आपकी हाइट 5 फीट 2 इंच से ज़्यादा है, तो आपको एयर होस्टेस बनने से कोई नहीं रोक सकता है।
कितनी होती है एयर होस्टेस की सैलरी (How much is the salary of air hostess)
अगर आप ऊपर बताए संस्थानों से एयर होस्टेस की जॉब के लिए ख़ास कोर्स और ट्रेनिंग करते हैं, तो आपको पब्लिक या प्राइवेट किसी भी एयरलाइंस में जॉब मिल सकती है। इन एयरलाइंस में एयर इंडिया, इंडिगो और ब्रिटिश एयरवेज शामिल है, हर एयरलाइंस में एयर होस्टेस को अलग-अलग सैलरी पर रखा जाता है।
हालांकि एयर होस्टेस (Air Hostess) को शुरुआत में सालाना कम से कम 4, 20, 000 रुपए का पैकेज मिलता है, ऐसे में अगर आपकी प्रफोमेंस बेहतर होती है तो सैलरी भी तेजी के साथ बढ़ती चली जाती है। इतना ही नहीं एयर होस्टेस का रैंक भी बढ़ता है और उन्हें देश से लेकर विदेशों में जाने वाली फ्लाइट्स में यात्रियों को अटेंड करने का मौका मिलता है। Career in Air Hostess in Hindi