BYD Seagull Electric Car: इन दिनों इलेक्ट्रिक कार का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है, जिसकी वजह से मध्यम आय वर्ग से ताल्लुक रखने वाले लोग भी ई-कार खरीदने का सपना देखते हैं। हालांकि इलेक्ट्रिक कार की कीमत ईंधन से चलने वाली कार के मुकाबले थोड़ी ज्यादा होती है, जिसकी वजह से ई-कार हर किसी के बजट में नहीं आती है।
ऐसे में चीन की ऑटोमोबाइल कंपनी BYD भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम सीगुल (BYD Seagull) रखा गया है। इस कार को शंघाई के ऑटो शो में पेश किया गया था, जिसकी अब तक चीन में 10 हजार से ज्यादा प्री बुकिंग को चुकी है।
भारत में जल्द लॉन्च होगी BYD Seagull ई-कार
चीन के बाज़ार में सीगुल की कीमत 78,800 सीएनवाई यानी लगभग 9.4 लाख रुपए है, वहीं अगर इस इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च किया जाएगा तो इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपए के आसपास हो सकती है। BYD कंपनी का दावा है कि BYD Seagull सिंगल चार्ज पर 405 किलोमीटर की रेंज देती है, क्योंकि इसमें 70 किलोवॉट की मोटर और 38 kWh की बैटरी दी गई है।
वहीं अगर इस BYD Seagull इलेक्ट्रिक कार के इंटीरियर की बात करें, तो इसमें 5 इंच का इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 12.8 इंच की स्क्रीन, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, लेयर्ड डैशबोर्ड, ऑटो ड्राइवर सीट और इंटीग्रेटेड वायरलेस चार्जिंग पैड की सुविधा मिलती है। इसके अलावा सीगुल इलेक्ट्रिक कार में आइस ब्रेकिंग आइज हेडलाइट्स और एलईडी टेल लाइट्स देखने को मिल जाते हैं।