Homeटेक & ऑटोअगस्त में लॉन्च होगी 100% एथेनॉल पर चलने वाले गाड़ियां, प्रति लीटर...

अगस्त में लॉन्च होगी 100% एथेनॉल पर चलने वाले गाड़ियां, प्रति लीटर खर्च करने होंगे सिर्फ 66 रुपए – नितिन गडकरी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Nitin Gadkari, Ethanol fuel: आज के महंगाई भरे दौर में पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियों की खर्चा काफी ज्यादा बढ़ गया है, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ता है। वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल और डीजल वाली गाड़ियाँ पॉल्यूशन के स्तर में भी बढ़ोतरी करती हैं, जिससे निपटने के लिए केंद्र सरकार ने एथेनॉल फ्यूल (Ethanol fuel) के विकल्प पर काम करना शुरू किया है।

ऐसे में अब बहुत ही जल्द भारत में 100 प्रतिशत Ethanol fuel पर दौड़ने वाली गाड़ियाँ (Flex Fuel Vehicle) नजर आएंगी, जिसमें सिर्फ कार ही नहीं बल्कि बजाज, टीवीएस और हीरो कंपनी के टू व्हीलर्स भी शामिल होंगे। इससे न सिर्फ ग्राहकों की जेब खर्च में कमी आएगी, बल्कि पॉल्यूशन का स्तर भी घट सकता है।

एथेनॉल गाड़ियों को चलाने की मुहीम

केंद्रीय सड़क एंव परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बीते 29 जून को एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि अगस्त महीने में 100 प्रतिशत एथेनॉल से चलने वाले वाहनों को लॉन्च किया जाएगा। भारतीय बाज़ार में एथेनॉल की कीमत 66 रुपए प्रति लीटर है, जो पेट्रोल और डीजल के मुकाबले काफी कम है।

आमतौर पर पेट्रोल की कीमत 95 से 110 रुपए प्रति लीटर के बीच होती है, जिसकी वजह से आम आदमी का गाड़ी चलाना दिन ब दिन मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे में अगस्त में टोयोटा कंपनी कैमरी कार लॉन्च करेगी, जो 60 प्रतिशत एथेनॉल और 40 प्रतिशत बिजली से चलेगी। वहीं बजाज, हीरो और टीवीएक की मोटरसाइकिल को 100 प्रतिशत एथेनॉल पर चलने लायक बनाया जाएगा।

Read Also: इन 5 भारतीय कारों को बेहद पसंद करते हैं नेपाली नागरिक, जानें नेपाल में क्या है इनकी कीमत

कैसे बनता है एथेनॉल?

एथेनॉल एक प्रकार का अल्कोहल होता है, जिसे, गन्ने के रस, मक्का के स्टार्च और आलू से प्राप्त होने वाले शुगर को फर्मेंट करने तैयार किया जाता है। एथेनॉल को पेट्रोल के साथ मिक्स करके गाड़ियों में ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, जिसकी कीमत कम होती है और यह हवा में पॉलीयूशन भी नहीं फैलता है।

भारत में इस वक्त 20 प्रतिशत एथेनॉल का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके तहत देश में बायो फ्यूल पॉलिसी लागू की गई है। इस पॉलिसी के तहत E-20 यानी 80 प्रतिशत एथेनॉल और 20 प्रतिशत पेट्रोल को फ्यूल के रूप में इस्तेमाल करने को प्रोत्साहन दिया जा रहा है, जिससे गाड़ियों की माइलेज भी बढ़ती है।

Read Also: दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहन चालकों के लिए एक नई सौगात, आज से शुरू होंगे 140 नए चार्जिंग स्टेशन

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular