BYD Seal Electric Sedan Launch Date: चीनी दिग्गज BYD Auto भारतीय बाजार में धूम मचाने को तैयार है। कंपनी 5 मार्च को अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार Seal को लॉन्च करने जा रही है। यह एक शानदार सेडान कार है, जो कंपनी की लोकप्रिय Atto 3 SUV और e6 MPV का साथ देगी। खास बात यह है कि डीलरशिप अनौपचारिक रूप से कार के लिए बुकिंग लेना शुरू कर चुकी हैं। Seal को हाल ही में चेन्नई के बाहरी इलाकों में टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया था।
भारत में सिर्फ 82.5kWh बैटरी ऑप्शन
अंतरराष्ट्रीय बाजार में Seal दो बैटरी विकल्पों के साथ उपलब्ध है। पहला 61.4kWh यूनिट है जो 500 किमी तक की चलती है, और दूसरा 82.5kWh का बैटरी पैक है जिसकी रेंज 700 किमी बताई गई है। मगर भारत में सिर्फ 82.5kWh बैटरी विकल्प ही मिलेगा।
जबरदस्त पावर और धुआंधार रफ्तार
इस ब्लेड बैटरी टेक्नोलॉजी वाले पैक को 150kW तक की फास्ट चार्जिंग से चार्ज किया जा सकता है। यह बैटरी आगे और पीछे दोनों एक्सल पर लगे दो मोटर्स को पावर देती है। ये मोटर्स मिलकर 530hp की पावर और 670Nm का टॉर्क जनरेट करते हैं। BYD का दावा है कि ऑल-व्हील ड्राइव Seal सिर्फ 3.8 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 180 किमी/घंटा है, जो 2.2 टन वजन वाली कार के लिए काफी शानदार है।
खूबसूरत डिजाइन और आरामदायक स्पेस
4,800mm लंबी, 1,875mm चौड़ी और 1,460mm ऊंची यह कार देखने में बेहद आकर्षक है। इसका व्हीलबेस 2,920mm है। इसमें 400 लीटर का बूट स्पेस और 53 लीटर का फ्रंक (आगे का बूट) दिया गया है। Seal, BYD की “Ocean Aesthetics” डिजाइन भाषा को अपनाती है और इसका नाम भी समुद्र से प्रेरित है। इसकी कूपे जैसी पूरी कांच की छत, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल, चार बूमरैंग-आकार के LED DRL, स्प्लिट हेडलैंप डिज़ाइन और पीछे एक फुल-वाइड LED लाइट बार भारतीय खरीदारों को जरूर लुभाएगी।
क्या है कीमत और किनसे होगी टक्कर?
BYD Seal की कीमत लगभग 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रहने की उम्मीद है। डीलरों ने बताया है कि 5 मार्च को कीमतों की घोषणा के बाद सील ईवी की डिलीवरी जल्द ही शुरू हो जाएगी। हालांकि Seal का कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं होगा, लेकिन इसकी कीमत को देखते हुए यह Hyundai Ioniq 5 SUV और Kia के EV6 क्रॉसओवर को टक्कर दे सकती है।
Read Also: भारत में आ रही दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार BYD Dolphin, सिर्फ 29 मिनट में हो जाती है चार्ज