Homeटेक & ऑटोपुणे की स्टार्ट-अप ने बनाया दुनिया का पहला कार्गो इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक...

पुणे की स्टार्ट-अप ने बनाया दुनिया का पहला कार्गो इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक बार में ढोएगा 120Kg कार्गो पार्सल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

World’s First Cargo Electric Scooter Qargos: पुणे की एक स्टार्टअप कंपनी ने ऐसा कमाल कर दिया है, जिसकी चर्चा पूरे देश में होने लगी है। इस कंपनी ने दुनिया का पहला इलेक्ट्रिक कार्गो स्कूटर (Qargos) बनाया है, जो खासकर छोटे सामान की डिलीवरी के लिए बनाया गया है। आने वाले कुछ महीनों में ही इसे बाजार में उतार दिया जाएगा।

इस स्कूटर का नाम ‘कार्गोस’ (Qargos) है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसका बड़ा सा कार्गो डिब्बा। यह डिब्बा स्कूटर के अगले और पिछले पहियों के बीच में है, जिसमें एक बार में आप इसमें 120 किलो तक का सामान ले जा सकते हैं। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर एक बार में 70 पार्सल ले जा सकता है, जबकि एक आम स्कूटर सिर्फ 35 पार्सल ही ले जा पाता है। इतना ही नहीं, किराने का सामान ले जाने की क्षमता भी आम स्कूटरों से तीन गुना ज्यादा है।

कार्गोस स्कूटर को पावर देने के लिए 6.1 किलोवाट का लिथियम-आयन बैटरी पैक और 3.4 किलोवाट का इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है। यह मोटर 6 किलोवाट की अधिकतम पावर देता है, जिससे स्कूटर की रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है।

यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 150 किलोमीटर तक चल सकता है। इसकी बैटरी को 5 घंटे 15 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। कंपनी भविष्य में डीसी फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी देने वाली है, जिससे चार्जिंग का समय घटकर 3 घंटे हो जाएगा।

कुल मिलाकर, कार्गोस स्कूटर छोटे सामान की डिलीवरी करने वाले लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। यह न सिर्फ उनकी कमाई बढ़ाएगा, बल्कि पर्यावरण को भी कम नुकसान पहुंचाएगा।

Read Also: BYD Seal Electric Sedan 5 मार्च को भारत में होगी लॉन्च, फूल चार्ज में देती है 700 किमी की रेंज

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular