POCO ने अपने दो लोकप्रिय स्मार्टफोन्स C65 और M6 5G को बिल्कुल नए हरे रंग विकल्पों में लॉन्च किया है। स्टाइलिश लुक पसंद करने वालों के लिए ये धमाकेदार रंग एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। आइए जानते हैं इन नए अवतारों की कीमत और खासियतों के बारे में।
नए रंगों में लुभा रहे POCO C65 और M6 5G
POCO C65 को अब पेस्टल ग्रीन रंग में खरीदा जा सकता है, जबकि M6 5G में पोलारिस ग्रीन कलर ऑप्शन दिया गया है। ये दोनों ही शानदार हरे रंग आपके फोन को भीड़ से अलग बना देंगे। बता दें कि इन कलर वेरिएंट के अलावा C65 को पेस्टल ब्लू और मैट ब्लैक, जबकि M6 5G को ओरियन ब्लू और गैलेक्टिक ब्लैक रंगों में भी उपलब्ध कराया गया है।
कीमत और उपलब्धता
POCO C65 और M6 5G दोनों ही स्मार्टफोन्स को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। पेस्टल ग्रीन C65 की कीमत 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 8,499 रुपये से शुरू होती है, जबकि पोलारिस ग्रीन M6 5G (4GB + 128GB) की कीमत 10,499 रुपये है। दोनों ही फोन 16 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
POCO C65 और M6 5G स्पेसिफिकेशंस
POCO ने इन नए कलर वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स में कोई बदलाव नहीं किया है। दोनों ही फोन में 6.74 इंच की बड़ी डिस्प्ले, 5000mAh की दमदार बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। प्रोसेसर की बात करें तो C65 में MediaTek Helio G85 चिप, जबकि M6 5G में MediaTek Dimensity 6100+ चिप का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए दोनों ही फोन में 50MP का पिछला कैमरा दिया गया है। सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
Read Also: iQOO Z9 5G स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, 6000mAh की बड़ी बैटरी और धांसू डिस्प्ले से लैस