Homeबिज़नेसBusiness Idea: बहुत कम लागत के साथ शुरू करें ये सुपरहिट बिजनेस,...

Business Idea: बहुत कम लागत के साथ शुरू करें ये सुपरहिट बिजनेस, हर साल होगी लाखों की कमाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Lemongrass Farming Business Idea : देश में कोविड-19 आने के बाद लाखों लोगों की नौकरियां छूट गई और वे बेरोजगार हो गए। इस कारणवश कई लोगों का नौकरियों से मोहभंग हो गया और वह बिजनेस करने के बारे में सोचने लगे। लेकिन बिजनेस के लिए हमें लाखों रुपए की आवश्यकता होती है। बिजनेस में घाटे और मुनाफे का औसत लगभग 50-50% का होता है। इसी डर से एक आम आदमी अपनी जिंदगी भर की सारी जमा पूंजी बिजनेस में लगाने से डरता है।

इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे बिजनेस आइडिया (Business Idea) के बारे में बताएंगे जिसे करने के लिए आपको कोई मोटी रकम की आवश्यकता नहीं होगी। लेकिन आप के पास खेती होना बहुत जरूरी है। तो चलिए जानते हैं इस बेहतरीन बिजनेस आइडिया के बारे में। Lemongrass Farming Business Idea

Lemon Grass Farming Business Idea

लेमन ग्रास की खेती है एक टॉप बिज़नेस आईडिया (Lemongrass Farming Business Idea)

भारत की अधिकांश जनसंख्या गांव से जुड़ी हुई है। और लगभग सभी के पास खेती करने योग्य भूमि होती है। यदि किसी कारणवश किसी व्यक्ति के पास ऐसी भूमि का अभाव है, तो वह व्यक्ति इस बिजनेस को करने के लिए कुछ जमीन किराए पर ले सकता है। आज हम आपको जिस बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं, वह बिजनेस लेमन ग्रास की खेती (Lemon Grass Farming) करने का बिजनेस है। ये भी पढ़ें – कम लागत में शुरू करें मेहंदी की खेती, हर साल होगा लाखों रुपए का मुनाफा

लेमन ग्रास (Lemon Grass) एक प्रकार का तेल युक्त पौधा होता है और बाजार में इसमें से निकलने वाले तेल की काफी भारी मात्रा में डिमांड रहती है। इससे निकलने वाले तेल का इस्तेमाल करके कंपनियां दवाएं, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट, सुगंधित तेल, साबुन आदि बनाती हैं। कंपनियां इसे भारी मात्रा में खरीदती हैं। इसकी खेती करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसकी खेती में ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती है। अतः जिन क्षेत्रों में पानी की किल्लत रहती है, तो यह खेती उस स्थान लिए अनुकूल होती है।

लेमन ग्रास की खेती करके कितनी कमाई की जा सकती है?

यदि हम बात करें लेमन ग्रास की खेती (Lemongrass Farming) से होने वाली कमाई की तो, 1 हेक्टेयर भूमि पर लेमन ग्रास की खेती करने पर 1 साल के अंदर 4 से 5 लाख रुपये तक का लाभ हो सकता है। इससे निकलने वाले तेल को आप बाजार में 1000 से लेकर 1500₹ तक में बेच सकते हैं। इसकी खेती का सबसे बड़ा फायदा यह है कि, इसकी फसल एक बार लगाने के बाद आप इसे 4 से 5 साल तक काट सकते हैं। लेमन ग्रास का पौधा आपको बाजार में ₹1 से भी कम कीमत में मिल जाता है।

इस पौधे की सबसे खास बात यह होती है, कि इसे ना तो जानवर खाते हैं, और ना ही इसे किसी प्रकार के कीट-पतंगे आदि नुकसान पहुंचा पाते हैं। आप धीरे-धीरे बाजार को समझते हुए इसकी खेती को और बढ़ा सकते हैं। और अपनी कमाई को कई गुना तक ऊपर ले जा सकते हैं। लेमन ग्रास की खेती करने के लिए सबसे अनुकूल समय फरवरी से जुलाई तक का होता है। फसल लगाने के 4 महीने के बाद आप इसकी पहली कटाई कर सकते हैं। 1 साल में आप इसे तीन से चार बार काट सकते हैं।

ये भी पढ़ें – लौंग की खेती करके लाखों रुपए कमा सकते हैं किसान, जानें फसल उगाने का सही तरीका

ये भी पढ़ें – इन चार सब्जियों की खेती करके मालामाल हो सकते हैं किसान, बाज़ार में लाखों की कीमत पर होती है बिक्री

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular