देश में बुलेट ट्रेन पर तेज़ी से काम चल रहा है। मुम्बई अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरीडोर के लिए 21 किलोमीटर लंबी सुरंग के निर्माण हेतु NHSRCL काम बहुत तेज़ी से कर रहा है।इसमे से 7 किलोमीटर का भाग समुद्र के अंदर होगा। इसी सुरंग में बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी। ये बुलेट ट्रेन अहमदाबाद से मुम्बई तक चलेगी।
ट्रेन का सुरंग वाला हिस्सा महाराष्ट्र के बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स और शीलफाटा स्टेशनों के बीच होगा। टेंडर डॉक्यूमेंट के मुताबिक टनल बोरींग मशीन और न्यू ऑस्ट्रियन टनलिंग मेथड का इस्तेमाल करके बनाई जाएगी। इस सुरंग से बुलेट ट्रेन से आवागमन होगा। इस टनल का काम 1888 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य बनाया गया है।
300 KM की रफ़्तार से दौड़ेगी बुलेट ट्रेन
इस टनल में बुलेट ट्रैन 300 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से चलेगी। सुरंग ज़मीन से 25-65 मीटर गहरी होगी। इस सुरंग की गहराई शीलफाटा के पास पारसिक पहाड़ी से नीचे सबसे गहरी लगभग 114 मीटर होगी। इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है।
2020 में NHSRCI ने भूमिगत सुरंग निर्माण कार्यों के लिए बोलिया मांगी पर कुछ समय बाद प्रशासनिक कारणों से इसे रद्द कर दिया गया। पुनः 2020 में इस प्रोजेक्ट के लिए टेण्डर जारी कर दिये गए है। जिसकी अंतिम तिथि 22 अक्टूबर 2023 थी।
Read Also: मिलिए भारत के एलन मस्क से, कबाड़ से बना डाली Lamborghini कार