Singer Chai Wala : चाय पीते-पीते हिन्दी गाने सुनने का एक अलग ही मजा है, जबकि कई लोग गाना गुनगुनाते हुए चाय बनाना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी ऐसे चायवाले के बारे में सुना है, जो चाय बेचने के साथ-साथ गाना भी गाता है और लोगों का मनोरंजन करता है।
यह अनोखा चायवाला बिहार (Bihar) के पटना (Patna) शहर में सड़क किनारे स्टॉल लगाता है, जिसका नाम SS सिंगर चाय वाला (Singer Chai Wala) है। संजीव और सोनू नामक दो युवक इस चाय के स्टॉल को चलाते हैं, जो ग्रेजुएट हैं और एक फाइनेंस कंपनी में काम करते थे। लेकिन सोनू और संजीव को गाना गाने का शौक था, जो समय-समय पर म्यूजिक इंवेट का आयोजन करते थे।
नौकरी छोड़कर शुरू किया टी स्टॉल
इसी दौरान संजीव और सोनू को टी विद म्यूजिक का आइडिया आया, जिसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़कर खुद का टी स्टॉल शुरू करने का फैसला किया। सोनू और संजीव का कहना है कि लोग चाय पीते हुए रिलेक्स करते हैं, ऐसे में अगर उन्हें मनपसंद गाना सुनने को मिल जाए तो चाय का स्वाद कई गुना बढ़ जाता है। Read Also: पटना नगर निगम ने चलाया था बुलडोजर, सोनू सूद ने वापस दिलवाया ग्रेजुएट चायवाली का स्टॉल
ऐसे में संजीव और सोनू बारी-बारी से टी स्टॉल में चाय बनाते हैं, जबकि माइक लेकर गाना गाने का काम भी करते हैं। उन्होंने इस टी स्टॉल के पास अपना एक म्यूजिक सिस्टम सेट किया हुआ है, जिसकी आवाज दूर-दूर तक आ जाती है और उनके स्टॉल पर चाय पीने वाले लोग फ्री में गाने सुनने का आनंद उठाते हैं।
कम इंवेस्टमेंट में ज्यादा कमाई
सोनू और संजीव को चाय का बिजनेस शुरू करना आसान लगा, क्योंकि इस काम में ज्यादा पैसे इंवेस्ट करने की जरूरत नहीं होती है। वहीं चाय एक ऐसा पेय पदार्थ है, जिसे भारतीय हर वक्त पीना पसंद करते हैं। ऐसे में इस सिंगर जोड़ी ने चाय के साथ म्यूजिक का एक कंबिनेशन तैयार किया और उसके दम अच्छी कमाई भी कर रहे हैं।
सिंगर चायवाले (Singer Chai Wala) की दुकान युवाओं के बीच काफी ज्यादा प्रसिद्ध है, जहाँ लोग अपने ग्रुप के साथ बर्थ डे सेलिब्रेट करने के लिए आते हैं। ऐसे में केक कटिंग के समय में सोनू और संजीव लोगों के लिए बर्थ डे सॉन्ग गाते हैं और उन्हें स्पेशल फील करवाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं, जबकि इससे सोनू और संजीव का गाना गाने का शौक भी पूरा हो जाता है।