Bigg Boss OTT 3 Contestant List: हाल ही में बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले हुआ है, लेकिन दर्शकों के दिलों से इसका रोमांच अभी भी कम नहीं हुआ है। अब सबकी निगाहें बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 पर टिकी हैं। इस सीजन को लेकर लगातार नई-नई अपडेट्स सामने आ रही हैं। खबरों की मानें तो सलमान खान के इस शो में शामिल होने के लिए कई नामों से संपर्क किया गया है। आइए, डालते हैं इन नामों पर एक नजर…
ये नाम आए सामने Bigg Boss OTT 3 के लिए
टाइम्स नाऊ नवभारत की रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस ओटीटी 3 में सलमान खान के गुस्से का शिकार बनने वाले कई कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं। इनमें सबसे पहला नाम बिग बॉस 17 में नजर आए अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन का है। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें पहले सिर्फ ग्रैंड फिनाले के लिए बिग बॉस ओटीटी 3 का ऑफर दिया गया था, लेकिन इस बार वो अकेले एंट्री लेंगे।
विक्की के अलावा, टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। सुरभि इन दिनों अपनी शादी को लेकर भी खबरों में हैं। तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में फंसाए गए एक्टर शीजान खान का नाम भी शो में आने की चर्चा है। माना जा रहा है कि वो अपनी छवि सुधारने के लिए शो में एंट्री ले सकते हैं।
इस बार भी शो में एक यूट्यूबर की एंट्री होगी। बिग बॉस ओटीटी 3 के मेकर्स ने एक्टर और यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल से संपर्क किया है। इनके अलावा एक्टर रित्विक साहोर भी शो में एंट्री करेंगे। वहीं, सोशल मीडिया स्टार जैन सैफी को भी इस सीजन के लिए अप्रोच किया गया है।
हालांकि, ये सभी नाम अभी सिर्फ चर्चाओं में हैं, मेकर्स की ओर से किसी भी नाम की पुष्टि नहीं की गई है। रिपोर्ट्स की माने तो बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर मई 2024 में कोई घोषणा हो सकती है।