Homeटेक & ऑटोटाटा ने अपनी सस्ती कार में सनरूफ लगाकर कमाल कर दिया, पेश...

टाटा ने अपनी सस्ती कार में सनरूफ लगाकर कमाल कर दिया, पेश किया अपना धांसू रेसिंग मॉडल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tata Altroz Racer: देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Moters) ने हाल ही में भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 (Bharat Mobility Expo 2024) में अपनी भविष्य की कारों की झलक दिखाई। इस दौरान कंपनी ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार अल्ट्रोज का रेसिंग अवतार, अल्ट्रोज रेसर (Altroz Racer) पेश किया। यह कार स्पोर्टी डिज़ाइन, दमदार इंजन और कई आधुनिक फीचर्स से लैस है, जो युवा ग्राहकों को खूब लुभाएगी।

हुंडई i20 N को देगी टक्कर

अल्ट्रोज रेसर (Altroz Racer) को कंपनी ने खासकर स्पोर्टी लुक और बेहतर परफॉरमेंस के लिए तैयार किया है। इसमें काले रंग के अलॉय व्हील्स, सनरूफ और रेसिंग स्ट्राइप्स इसकी स्पोर्टी छवि को और निखारते हैं। यह कार सीधे तौर पर हुंडई i20 N को टक्कर देगी।

नया इंजन और बेहतर परफॉरमेंस

अल्ट्रोज रेसर में कंपनी का नया 1.2 TGDI इंजन लगा है, जो मौजूदा अल्ट्रोज i-टर्बो से भी ज्यादा पावरफुल है। यह इंजन 5,000 RPM पर 125 bhp की पावर और 1,700 से 3,500 RPM के बीच 225 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। माना जा रहा है कि इसे कंपनी के नए 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा।

आधुनिक फीचर्स से भरपूर

अल्ट्रोज रेसर में कई आधुनिक फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है, जिनमें 10.2 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले से लैस), टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और टच-आधारित क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं।

हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि इसमें सिंगल-पैन या डबल-पैन सनरूफ दिया जाएगा। कुल मिलाकर, अल्ट्रोज रेसर एक ऐसा पैकेज है जो स्पोर्टी लुक, दमदार परफॉरमेंस और आधुनिक फीचर्स की तलाश करने वाले युवा ग्राहकों को जरूर लुभाएगा। इसकी लॉन्चिंग 2024 में होने की उम्मीद है और अनुमान है कि इसकी कीमत मौजूदा अल्ट्रोज i-टर्बो से थोड़ी अधिक होगी।

Read Also: Mahindra Thar 5 door का वीडियो लीक, जानिए इसके फीचर्स और लॉन्चिंग की संभावित तिथि

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular