Homeमनोरंजनबिग बॉस 17 जीतने के बाद Munawar Faruqui पर लगे फिक्स विजेता...

बिग बॉस 17 जीतने के बाद Munawar Faruqui पर लगे फिक्स विजेता के आरोप, गुस्‍से में बोले- थाली में नहीं मिली जीत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bigg Boss 17 Winner Munawar Faruqui: बिग बॉस 17 के ग्रैंड फिनाले के साथ ही मुन्‍नवर फारुकी इस सीज़न के विजेता बन चुके हैं। शो में उन्‍होंने कई उतार-चढ़ाव देखे। उनकी ज़िंदगी के टुकड़े बिखरते दिखे, लेकिन कहते हैं ना, आखिर में सब ठीक हो जाता है। मुन्‍नवर के मामले में भी यही हुआ।हालांकि, मुन्‍नवर के जीतने के बाद से ही फिक्स विजेता होने के आरोप भी लग रहे हैं।

उठ रहे हैं सवाल, विजेता सेलेक्शन पर गहराया संशय

बिग बॉस 17 से बाहर आने के बाद मुन्‍नवर फारुकी मीडिया के घेरे में हैं। इस दौरान उनसे फिक्स विजेता के बारे में भी पूछा गया। हालांकि, कॉमेडियन को ये आरोप पसंद नहीं आए। उनका कहना है कि बिग बॉस के घर में उन्होंने बहुत कुछ झेला है, फिर यहां तक पहुंचे हैं।

Read Also: बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारूकी को लेकर एक्स गर्लफ्रेंड आयशा का रिएक्शन आया सामने, बोलीं- ‘सारा खेल जनता का…”

क्या कहते हैं मुन्‍नवर फिक्स विजेता के बारे में?

ETimes से बात करते हुए मुन्‍नवर फारुकी ने कहा, “अगर एक फिक्स विजेता को इतना कुछ सहना पड़ता है, तो वो फिक्स विजेता नहीं हो सकता। अगर मैं फिक्स विजेता होता, तो मुझे सब कुछ प्लेट में सजाकर मिल जाता। ये तो पूरा सीज़न गवाह है। मैंने थाली में कुछ नहीं पाया। मैंने बहुत मेहनत की है। जो मुझे फिक्स विजेता कह रहे हैं, उनसे सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि आप पूरा सीज़न देखिए, तब पता चलेगा कि फिक्स विजेता कोई नहीं है।”

नहीं बदल सकते किसी की सोच

मुन्‍नवर ने आगे कहा, “लोगों को ऐसा लग सकता है क्योंकि जब आपका एक मज़बूत फैन बेस होता है और आप इस तरह का रियलिटी शो करते हैं, तो बहुत कुछ दांव पर होता है। जीतने के लिए अपना सबकुछ झोंकना पड़ता है। मुझे ऐसा लगता है ये लोगों का प्यार है, और मैं उन लोगों की सोच नहीं बदल सकता, जो मुझे फिक्स विजेता कह रहे हैं। शायद बिग बॉस में जाने से पहले मैं लोगों की सोच बदलने के बारे में सोचता था, लेकिन अब मुझे लगता है कि हर किसी की सोच नहीं बदली जा सकती।”

Read Also: Munawar Faruqui Net Worth: बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारुकी की नेटवर्थ से कमाई तक, जानिए सबकुछ

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular