Best Hill stations in Uttarakhand: गर्मियां शुरू हो चुकी हैं और दिन पर दिन पारा बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में लगता है कि इन गर्मियों की छुट्टियों में किसी ठंडी जगह घूमने जाया जाए। जिससे मन शांत और तरोताजा महसूस करे। लेकिन मन में सबसे बड़ा सवाल यही आता है कि आखिर कहां घूमने जाया जाए। तो ऐसे में आपके लिए उत्तराखंड एक सबसे अच्छा विकल्प है।
उत्तराखंड अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए खासा मशहूर है। यहां ऊंचे- ऊंचे पहाड़, हरे-भरे मैदान, झील, नदियां झरने और कई खुबसूरत हिल स्टेशन (Beautiful Hill Station) हैं। गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए इससे बेहतरीन जगह और कोई नहीं हो सकती। तो आज हम आपको बताने वाले हैं उत्तराखंड में स्थित 5 हिल स्टेशनों के बारे में:
बिंसर (Binsar – Best Hill stations in Uttarakhand)
अगर आपको वाइल्ड लाइफ में खासा दिलचस्पी रहती है तो ये हिल स्टेशन आपके लिए बेस्ट है। दरअसल यहां पर आपको बिंसर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में कई जानवर जैसे तेंदुए और साथ ही प्रवासी पक्षियों को देखने का अनुभव मिल सकता है। यही नहीं ये हिल स्टेशन घने जंगलों के साथ-साथ पहाड़ों की प्राकृतिक खूबसूरती का भी आपको अनुभव कराएगा।
मुक्तेश्वर (Mukteshwar – Best Hill stations in Uttarakhand)
इस हिल स्टेशन को इसके प्राकृतिक सौंदर्य और खूबसूरत पहाड़ों के लिए जाना जाता है। अगर आप एक रोमांचक जगह घूमने जाना चाहते हैं तो मुक्तेश्वर आपके लिए ही है। यहां वीकेंड पर आप रॉक क्लाइंबिंग, पैराग्लाइडिंग और कई साहसिक गतिविधियों का भी लुफ्त उठा सकते हैं। दरअसल समुद्र तल से 2,285 मीटर की ऊंचाई पर बसा मुक्तेश्वर उत्तराखंड का एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है।
धनौल्टी (Dhanaulti)
ये हिल स्टेशन मसूरी के पास स्थित है। यहां पर आप ठंड में बर्फ से ढके हुए पहाड़ों के नजारे का लुफ्त उठा सकते हैं। अगर आप फैमिली और फ्रेंड्स के साथ इस हिल स्टेशन पर जाना चाहते हैं तो ये एक बेहतर विकल्प है। यहां आप सुरखंडा देवी मंदिर, इको पार्क, एप्पल ऑर्चर्ड रिसोर्ट, धनोल्टी एडवेंचर पार्क जैसी जगहें भी घूम सकते हैं।
औली (Auli)
उत्तराखंड का ये हिल स्टेशन अपनी खूबसूरती से आप का मन मोह लेगा। आपको बता दें कि ये हिल स्टेशन सर्दियों में स्कीइंग के लिए काफी मशहूर है। जाहिर है कि गर्मियों में आप स्कीइंग नहीं कर सकेंगे लेकिन यहां आप ट्रैकिंग, रोपवे राइड और कैंपिंग का लुफ्त उठा सकते हैं। यकीनन ये एक रोमांच से भरी जगह है जहां आपको कई गतिविधियों में शामिल होने का मौका मिलेगा।
फूलों की घाटी (Valley of Flowers)
पश्चिमी हिमालय में बसा हुआ ये हिल स्टेशन उत्तराखंड का एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। खासकर अगर आप एक प्रकृति प्रेमी है तो ये जगह आपके लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं होगी। हिमालय की गोद में बसा ये हिल स्टेशन अपनी सुंदरता से आप को मंत्रमुग्ध कर देगा।