Homeटेक & ऑटोपूरी तरह से भारत में निर्मित, देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रक, लुक...

पूरी तरह से भारत में निर्मित, देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रक, लुक और डिजाइन में सब हुए फेल, जाने खासियत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Electric Truck : बेंगलुरु की एक ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ‘ट्रेसा मोटर्स’ (Tresa Moters) ने मात्र 1 रूपए प्रति किलोमीटर से चलने वाला ट्रक बनाया है। जी हां, यह एक इलेक्ट्रिक ट्रक है और यह भारत में विकसित होने वाला यह पहला इलेक्ट्रिक ट्रक है। फिलहाल इसे Model VO 1 के नाम दिया गया है। सोमवार 3 जुलाई को कंपनी ने इसे पेश किया है।

टेक्निकल दृष्टिकोण से देखा जाएँ तो इस ट्रक में एक्सियल फ्लक्‍स पावरट्रेन और सुरक्षित बैटरी पैक पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसे एक्सियल फ्लक्‍स मोटर प्‍लेटफॉर्म फ्‍लक्‍स350 पर विकसित किया गया है। इस तकनीक की विशेषता यह है कि यह गाड़ी को लगातार 350 किलोवाट का पावर सप्लाई कर सकती है।

Read Also: AC Cabin in Trucks : ट्रक चालकों की हुई मौज! केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, अब ट्रक के केबिन में AC होना अनिवार्य

कंपनी का दावा है कि यह Electric Truck फुल चार्ज पर 600 किलोमीटर तक की यात्रा कर सकता है। साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग का भी विकल्प है। यह 20 मिनट में 80% तक चार्ज हो कर 400 किलोमीटर तक की यात्रा कर सकता है। अधिकतम 11 टन भार के साथ 80 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल सकता है।

ट्रेसा मोटर्स के सीईओ रोहन श्रवण ने बताया कि इस इलेक्ट्रिक ट्रक को पूरी तरह से भारत में ही बनाया गया है। टीम ने अब तक 200 से अधिक प्रकार के ट्रक बनाए हैं और इनकी बिक्री के लिए भारत, जर्मनी, यूएस और जापान में इन्हें उपलब्ध कराया गया है।

Read Also: ये है देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, 50 रुपए में चलती है 100 KM, लुक्स के मामले में TATA Nano भी फेल

सरकार द्वारा लागू की गई स्क्रैपीज पॉलिसी के बाद, इलेक्ट्रिक ट्रक किफायती साबित हो सकते हैं। अधिकांशतः ट्रक डीजल पर चलते हैं और स्क्रैपीज पॉलिसी के तहत इनकी उम्र 10 साल से ज्यादा नहीं होती है। इसके अलावा, डीजल के भारी खर्च और उनकी मेंटेनेंस की तुलना में, इलेक्ट्रिक ट्रक काफी आर्थिक रूप से उपयुक्त होंगे। साथ ही इससे प्रदूषण कम करने में भी मदद मिलेगी।

वर्तमान में कंपनी ने ट्रक कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि अपडेटेड टेक्नोलॉजी और फीचर्स की वजह से यह ट्रक सामान्य ट्रकों की तुलना में कुछ महंगा हो सकता है। इसके अलावा, इसके लॉन्च की तिथि के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Read Also: Tata Motors पेश करने जा रही है Harrier का नया इलेक्ट्रिक अवतार! फुल चार्ज में देगी 500 KM की रेंज

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular