HomeGARDENINGअपने जॉब के साथ शिक्षक ने शुरू किया सब्जियों की खेती, सब्जी...

अपने जॉब के साथ शिक्षक ने शुरू किया सब्जियों की खेती, सब्जी बेचकर 1 करोड़ तक का फायदा कमा रहे हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आजकल हजारों ऐसे युवा है जो उच्च शिक्षा तो हासिल कर रहे हैं लेकिन उससे जुड़ी नौकरी करने के बजाए, उनकी रूचि खेती की तरफ़ ज़्यादा दिख रही है। ऐसे ही युवाओं में से एक हैं उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के दौलतपुर गाँव के अमरेंद्र प्रताप सिंह (Amarendra Pratap Singh), जो कि पेशे से एक शिक्षक हैं। उन्होंने सरकारी स्कूल में खेती में काम करना शुरू किया। बेटर इंडिया के अनुसार शुरुआत में उन्होंने पार्ट टाइम खेती करना शुरू की थी। लेकिन आज वह खेती से हर साल 30 लाख सालाना कमा रहे हैं।

Amarendra Pratap Singh
hindi.thebetterindia.com

इंटरनेट से सीखे खेती के गुण

अमरेंद्र प्रताप सिंह (Amarendra Pratap Singh) का कहना है कि उन्होंने स्कूल की छुट्टी के दौरान साल 2014 में परिवार की 30 एकड़ ज़मीन में खेती करने का फ़ैसला लिया। उन्हें खेती करने का तरीक़ा बिलकुल भी नहीं पता था, तब उन्होंने यूट्यूब से कुछ वीडियोज़ देखे और ऑनलाइन ट्यूटोरियल के द्वारा आधुनिक खेती के तरीके सीखे। सीखने के बाद उन्होंने धीरे-धीरे कई फसलें उगाई जैसे हल्दी, अदरक और फूलगोभी इत्यादि। हल्दी से उन्हें काफ़ी मुनाफा हुआ और उन्होंने कमाई भी की।

60 एकड़ ज़मीन पर कर रहे हैं खेती

Amarendra Pratap Singh farmer
hindi.thebetterindia.com

अमरेंद्र प्रताप सिंह (Amarendra Pratap Singh) को शुरुआत में खेती से बहुत ज़्यादा फायदा नहीं हुआ लेकिन फिर भी उन्होंने इसे छोड़ा नहीं। अब वह अपनी ख़ुद की ज़मीन 30 एकड़, 20 एकड़ ज़मीन लीज पर और हाल ही में उन्होंने 10 एकड़ ज़मीन खरीदी है। इन सारी जमीनों पर वह धनिया, लहसुन और मक्के की खेती करते हैं। इस खेती में उन्हें इतना फायदा उन्होंने कुल ज़मीन से 1 साल में एक करोड़ रूपये का कारोबार किया है। अब वह हर साल 30 लाख रुपए तक मुनाफा कमा लेते हैं।

दूसरों की भी करते हैं मदद

Amarendra Pratap Singh farmer
hindi.thebetterindia.com

अमरेंद्र की इस सफलता को देख, नए तरीके से खेती करने को लेकर अब लगभग 350 किसान उनके साथ जुड़े हैं। अमरेंद्र उन्हें खेती के गुण सिखाते हैं। अमरेंद्र से प्रेरित होकर उनके कई दोस्त भी खेती करना शुरू कर दिए। अमरेंद्र ने अब तक खेती करने के लिए अपने जॉब को नहीं छोड़ा है। ज़रूरत पड़ने पर वह छुट्टी ले लेते हैं। बहुत ही बेहतर ढंग से वह अपनी जॉब और खेती में बैलेंस बनाकर रखते हैं और दोनों पर ध्यान देते हैं। तो देखा आपने कैसे एक शख़्स दो काम बेहतर तरीके से कर रहा है साथ ही साथ अपने ज़मीन पर भी खेती कर रहा है, क्या बात है सर आप तो कमाल है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular