HomeIndiaमृत किसान पिता का खाता बंद करवाने बैंक गया था बेटा, अधिकारियों...

मृत किसान पिता का खाता बंद करवाने बैंक गया था बेटा, अधिकारियों ने थमा दिया 15 लाख रुपए का चेक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jabalpur News: भारत में लगभग हर नागरिक का बैंक में खाता खुला होता है, जिसमें सैलेरी क्रेडिट होने के साथ-साथ पैसे जमा करने की सुविधा भी मौजूद होती है। ऐसे में सरकार द्वारा भारतीय किसानों के भी खाते खोले गए हैं, ताकि फसल खराब होने पर मुआवजे की रकम बैंक खाते में भेज दी जाए।

ऐसे में अगर किसी किसान या आम इंसान की अचानक मौत हो जाती है, तो उसके बैंक खाते को बंद करवाना अनिवार्य होता है। लेकिन क्या हो अगर पिता का अकाउंट बंद करवाने गए बेटे को बैंक अधिकारी 15 लाख रुपए का चेक थमा दे, तो शायद उस बेटे के होश उड़ जाएंगे।

Bankers gave 15 lakh rupees

किसान पिता की मौत पर बेटे को मिले पैसे

यह घटना मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में स्थित पाटन नामक गाँव में घटी है, जहाँ एक बेटा अपने मृत किसान पिता का खाता बंद करवाने के लिए बैंक में गया था। लेकिन बैंक अधिकारियों ने बेटे को 15 लाख रुपए का चेक थमा दिया, जिसे देखकर बेटा और उसका दादा हैरान परेशान हो गए थे। इसे भी पढ़ें – मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी छोड़कर शुरू किया केंचुआ खाद बनाने का बिजनेस, हर महीने कमा रहे हैं लाखों रुपए

दरअसल पाटन गाँव में रहने वाले जनवेश कुमार की कुछ दिनों पहले मृत्यु हो गई थी, जो पेशे से एक किसान थे। ऐसे में जनवेश कुमार ने एसबीआई बैंक में 15 लाख रुपए का जीवन बीमा करवाया था, हालांकि जनवेश कुमार के परिवार में किसी को यह बात पता नहीं थी कि उन्होंने अपना जीवन बीमा करवाया है।


ऐसे में जनवेश कुमार की मृत्यु के बाद उनका बेटा और पिता एसबीआई बैंक में खाता बंद करवाने के लिए पहुँचे, जहाँ पहुँचकर उन्हें पता चला कि जनवेश कुमार ने जीवन बीमा करवाया था और अब उनकी मृत्यु पर बैंक उनके परिवार को बीमा की रकम सौंपेगा।

ऐसे में जनवेश कुमार के बेटे ने सारी कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद अपने पिता का खाता बंद करवा दिया, जबकि उनके द्वारा ली गई बीमा पॉलिसी के लिए आवेदन कर दिया। जिसके बाद बैंक शाखा के अधिकारियों द्वारा जनवेश कुमार के पिता को 15 लाख रुपए का चेक सौंप दिया गया था, क्योंकि मृतक ने अपने पिता को पॉलिसी का नॉमिनी बनाया था।

इसे भी पढ़ें – पति चलाता है बस और पत्नी है उसी बस में कंडक्टर, बेहद मजेदार है दोनों की बस वाली लव स्टोरी

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular