Homeबिज़नेसBank Holiday December 2022 : साल के आखिरी महीने में 13 दिन...

Bank Holiday December 2022 : साल के आखिरी महीने में 13 दिन बंद रहे बैंक, जल्दी चेक करें लिस्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bank Holiday December 2022 : नवंबर का महीना खत्म होने वाला है और दिसम्बर महीने की शुरुआत के साथ ही साल 2022 को अलविदा कहने के समय शुरू हो जाएगा। ऐसे में अगर आप बैंक सम्बंधी जरूरी काम निपटाने के लिए दिसम्बर का इंतजार कर रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि अगले महीने बैंक पूरे 13 दिन के लिए बंद रहने वाले हैं।

दिसम्बर में पूरे 13 दिनों के लिए प्राइवेट और सरकारी बैंकों में छुट्टी रहेगी, जिसकी वजह से आपको अपने जरूरी काम वक्त रहते निपटा लेने चाहिए। दिसम्बर साल का आखिरी महीना है, जिसमें क्रिसमस से लेकर 31 दिसम्बर और गुरु गोविंद सिंह जी के जन्मदिन के अवसर पर बैंक में हॉलिडे होता है।

RBI ने जारी की छुट्टी की लिस्ट

ऐसे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से दिसम्बर में बैंक की छुट्टी को लेकर पहले ही लिस्ट जारी कर दी गई है, ताकि आम नागरिकों को छुट्टी की वजह से कोई परेशानी न उठानी पड़े। हालांकि इस दौरान आप एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं, जबकि नेट बैंकिंग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

3 दिसम्बर को सेंट जेवियर फीस्ट के दौरान गोवा में बैंक बंद रहेंगे, जबकि 4 दिसम्बर को देश के सभी बैंकों में रविवार की छुट्टी रहेगी। 10 दिसम्बर को दूसरे शनिवार पर देश के सभी बैंक बंद रहेंगे, जबकि 11 दिसम्बर को रविवार के मौके पर बैंक में छुट्टी रहेगी। इसके बाद 12 दिसम्बर को पा-तगान नेंगमिंजा के मौके पर मेघालय में बैंक बंदर रहेंगे।

18 दिसम्बर को रविवार के मौके पर पूरे देश के बैंक बंद होंगे, जबकि 19 दिसम्बर को गोवा लिबरेशन डे के पर गोवा के सभी प्राइवेट और सरकारी बैंकों में छुट्टी होगी। 24 दिसम्बर को क्रिसमस पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे, जबकि 26 दिसम्बर को लासूंग नामसूंग के मौके पर मिजोरम, सिक्किम और मेघायल में सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी।

29 दिसम्बर को गुरु गोविंद सिंह जी के जन्मदिन के अवसर पर चंडीगढ़ में सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद होंगे, जबकि 30 दिसम्बर को यू कियांग नंगवाह के मौके पर मेघालय में बैंक हॉलिडे होगा। वहीं 31 दिसम्बर को साल के आखिरी दिन भी मेघालय में सभी बैंक बंद रहेंगे। इस तरह दिसम्बर के महीने में बैंक 13 दिनों तक बंद रहेंगे, जिसमें कुछ विशेष राज्यों में सबसे ज्यादा बैंक हॉलिडे हैं।

Read Also : SBI, HDFC और ICICI बैंक में से कौन दे रहा है FD पर ज्यादा ब्याज, जानें कहाँ मिलेगा ज्यादा मुनाफा

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular