Suryakumar Yadav के फैन हुए दिनेश कार्तिक, कहा सही में सूर्या जैसा कोई नहीं

इन दिनों सूर्य कुमार यादव की तारे बुलंदियों पर हैं, जिनका बेटिंग प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों में बहुत ही शानदार रहा है। सूर्य कुमार यादव टीम इंडिया के वह खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कई बार खेल के मैदान पर अकेले एक बड़ा स्कोर स्थापित किया है और उनका स्ट्राइक रेट भी 180 के करीब है।

ऐसे में सूर्य कुमार यादव भारतीय टीम के बेहतरीन और नंबर खिलाड़ी के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं, जबकि उनकी शानदार बल्लेबाजी के दम पर इंडियन टीम ने हारते हुए मैच को जीतने भी कामयाबी हासिल की है। यही वजह है कि दिनेश कार्तिक ने सूर्य कुमार यादव की तारीफ करते हुए उन्हें एक बेहतरीन खिलाड़ी बताया है।

दिनेश कार्तिक ने की सूर्या की तारीफ

भारतीय क्रिकेट टीम में विकेटकीपर की भूमिका निभाने वाले दिनेश कार्तिक ने हाल ही में सूर्य कुमार यादव की बल्लेबाजी पर कमेंट करते हुए उन्हें टीम का बेहतरीन खिलाड़ी बताया है। सूर्य कुमार यादव ने अब तक 42 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें से 40 पारियों में उनका स्ट्राइक रेट 180 के पार था।

ऐसे में दिनेश कार्तिक ने सूर्य कुमार यादव के रन बनाने की स्पीड की तारीफ करते हुए कहा कि सूर्य कुमार एक अभूतपूर्व खिलाड़ी हैं, 180 का स्ट्राइक केट और 40 मैचों में 45 के औसत से रन बनाना कोई आसान बात नहीं है। सूर्य कुमार यादव टी20 के 40 मैचों में 1, 408 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं।

वहीं ऑस्ट्रेलिया में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप में भी सूर्य कुमार यादव की धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिली थी, जिसकी वजह से उन्होंने 6 मैचों में 239 रन बनाते हुए 3 बार अर्धशतक लगाया था। इसी शानदार बल्लेबाजी के दम पर सूर्य कुमार यादव दूसरे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए टी20 रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज के रूप में अपनी जगह बना चुके हैं।

Read Also : संजू सैमसन को ना खेलाना BCCI को पड़ सकता है महंगा, लोगों ने संजू के सपोर्ट में ट्विटर पर मचाया बवाल