Homeबिज़नेसSBI, HDFC और ICICI बैंक में से कौन दे रहा है FD...

SBI, HDFC और ICICI बैंक में से कौन दे रहा है FD पर ज्यादा ब्याज, जानें कहाँ मिलेगा ज्यादा मुनाफा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Best FD Rates Banks : भारतीय बैंक अपने ग्राहकों को सेविंग्स के साथ-साथ फिक्सड डिपॉजिट (FD) की सुविधा भी प्रदान करते हैं, जिसके तहत खातेदार एक निश्चित अवधि तक अपने पैसों का निवेश कर सकता है। ऐसे में बैंक की तरफ से खातेदार को फिक्सड डिपॉजिट पर ब्याज दिया जाता है, जिसका लाभ उसे FD की अवधि समाप्त होने का मिलता है।

हालांकि बीते दिनों भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से रेपो रेट में बढ़ोतरी की गई थी, जिसकी वजह से विभिन्न बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों को बढ़ा दिया था। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि भारत में कौन से बैंक एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे हैं, जिससे खातेदारों को फायदा मिल सकता है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को एफडी पर काफी अच्छा ब्याज दे रहा है, जिसके तहत 7 दिनों से 10 साल के बीच मेच्योर होने वाली एफडी पर आम ग्राहकों को 3 से 5.85 प्रतिशत तक का ब्याज मिल रहा है। जबकि वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 3.50 से 6.65 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है, यह सभी ब्याज दरें 15 अक्टूबर 2022 से लागू हो चुकी हैं।

एचडीएफसी बैंक

एचडीएफसी बैंक की तरफ से आम ग्राहकों को 7 दिन से 10 साल की अवधि तक चलने वाली विभिन्न एफडी पर 3 से 6 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को यह बैंक एफडी पर 3.50 से 6.75 प्रतिशत ब्याज दे रहा है और नई ब्याज दरें 11 अक्टूबर 2022 से लागू हो गई हैं।

आईसीआईसीआई बैंक

देश के दूसरे बैंकों की तरह आईसीआईसीआई बैंक ने भी एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है, जिसके तहत 7 दिन से लेकर 10 साल के बीच मेच्योर होने वाली एफडी पर आम खातेदारों को 3 से 6.20 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 3.50 से 6.75 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा, जबकि नई ब्याज दरें 18 अक्टूबर 2022 से लागू हो चुकी हैं।

एक्सिस बैंक

एक्सिस बैंक की तरफ से 7 दिन से 10 साल की अवधि तक मेच्योर होने वाली एफडी पर आम ग्राहकों को 3.50 से 6.10 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को बैंक की तरफ से एफडी पर 3.50 से 6.85 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से आम ग्राहकों को 7 दिन से 10 साल तक मेच्योर होने वाली एफडी पर 3 से 7 प्रतिशत तक का ब्याज दिया जा रहा है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को बैंक 3.50 से 7.85 प्रतिशत तक का ब्याज प्रदान कर रहा है।

इसे भी पढ़ें – खोले खुद का बैंक, SBI दे रहा है कमाई करने का शानदार मौका, आज ही शुरू करें ग्राहक सेवा केंद्र

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular