HomeमनोरंजनAmazon की Alexa बताएगी सलमान खान की गर्लफ्रेंड का नाम, amazon ने...

Amazon की Alexa बताएगी सलमान खान की गर्लफ्रेंड का नाम, amazon ने किया खुलासा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Amazon ने अपने AI युक्त अलेक्सा डिवाइस में सबसे ज्यादा लोगों द्वारा पूछे गए सवालों का खुलासा किया हैं. कंपनी के मुताबिक जनवरी 2022 और दिसंबर 2022 में भारत के लोगों ने अलेक्सा द्वारा बोल कर सबसे ज्यादा सर्च की गयी जानकारी हैं सलमान खान की प्रेमिका कौन है?, सलमान खान कब शादी करेंगे? और सलमान खान कहां रहते हैं?

आपकों बता दें कि सलमान खान की उम्र 57 साल है और उन्होंने अभी तक शादी नही की लगभग हर पब्लिक मंच पर वो जाते है तो फैन्स द्वारा उनसे अलग अलग सब्दों में केवल उनकी शादी और गर्लफ्रेंड के बारे में जानने के इच्छुक रहते हैं इसी का नतीजा हैं कि भारतीयों ने सलामन से जब यह जवाब नहीं ले पाए. तो अलेक्सा से इसका जवाब लेने की कोशिश की.

सलमान के किस किस से रहें संबंध

दरसल सलमान खान के प्रेम सबंध संगीता बिजलानी से रहें संगीता ने त्रिदेव जुर्म जैसी कई फिल्मों में काम किया. संगीता और सलमान इन दोनों के शादी के कार्ड छपने के बाद भी इनकी शादी नहीं हो पाई. क्योकि शादी के ठीक पहले संगीता को सलमान के दूसरे रिश्ते के बारे में पता चला और उन्होंने अपनी शादी तोड़ दी. लगभग 10 साल तक चला यह रिश्ता टूटने के बाद संगीता ने साल 1996 में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी कर ली.

संगीता के बाद सलमान की जिंदगी में सोमी अली और ऐश्वर्या राय व कटरीना कैफ आये. जिनके साथ भी उनका रिश्ता कभी शादी के मुकाम तक नहीं पंहुचा.

Vijeet Kumar
Vijeet Kumar
युवाओं से जुड़े विषय व सामाजिक संस्था से जुड़े रहकर विभिन्न विषयों पर अध्ययन एवं लेखन करते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular