Homeटेक & ऑटो6.49 लाख की गाड़ी के सामने हुई Fortuner, Scorpio फेल, बिकें 17000...

6.49 लाख की गाड़ी के सामने हुई Fortuner, Scorpio फेल, बिकें 17000 unit, आप भी जानिए इस गाड़ी के बारे में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Best Selling Hatchback car : बीते कुछ समय देश की नंबर 1 गाड़ी कंपनी मारुती को एक सस्ते दाम की बेहतर गाड़ी ने काफी फायेदा करवाया है . लोग इस नई गाड़ी के इतने दीवाने है की इस प्राइस रेंज की अन्य मारुती गाड़ी waganor, alto, swift की जगह सभी इस गाड़ी को लेने का विचार कर रहें है. इसने कंपनी के अन्य मॉडल की तुलना में सबसे ज्यादा बिक्री ग्रोथ की हैं. यह नई गाड़ी भारत में Best Selling Car बन गयी हैं.

दिसंबर महीने की बात करें को इस गाड़ी की 16000 यूनिट बिक्री हुई. जबकि ठीक इसके अगले साल दिसंबर 2021 में इसकी केवल 14400 गाड़ी बिक्री हुई इसका मतलब एक साल में इस गाड़ी की बिर्की 17 फीसदी बड गयी हैं. इस बेहतर गाड़ी की कीमत की बात करें तो यह 6.49 लाख से लेकर 9.71 लाख तक जाती हैं.

Maruti Baleno के शानदार फीचर

मारुती की baleno गाड़ी 1 पेट्रोल इंजन और सीएनजी के ऑप्शन के साथ आपको मिलती है। इसके पेट्रोल इंजन में 1197 सीसी का पॉवर है। यह मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ मार्किट में उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के अनुसार बलेनो का माइलेज 22.35 किमी/लीटर से 30.61 किलोमीटर/ किलोग्राम है। बलेनो 5 सीटर है और लम्बाई 3990mm, चौड़ाई 1745 और व्हीलबेस 2520 है।

इस गाड़ी के पेट्रोल इंजन में 37 लीटर का फ्यूल टैंक हैं. इसके अलावा इसमें पॉवर स्टेरिंग, एंटी क्लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राईवर एयरबैग, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, अलॉय व्हील, पॉवर विंडो फ्रंट, पैसेंजर ऐर्बग, फोग लाइट जैसी महंगी गाड़ी वाली लगभग सभी सुविधा कम कीमत और सुन्दर डिजाईन के साथ उपलब्ध हैं.  

Vijeet Kumar
Vijeet Kumar
युवाओं से जुड़े विषय व सामाजिक संस्था से जुड़े रहकर विभिन्न विषयों पर अध्ययन एवं लेखन करते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular