Air Pod Taxi in Noida: आज के समय में ऑटोमोबाइल सेक्टर लगातार बढ़ रहा है यही कारण है कि सड़कों पर धुआंधार वाहन दिखाई देते हैं। जिसकी वजह से ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है वहीं खासतौर से जहाँ भीड़-भाड़ वाले इलाके होते हैं वहाँ तो बहुत दिक्कतें आती हैं।
ऐसे में भारत में एक शहर ऐसा है जहाँ जल्द ही Air Pod Taxi की शुरुआत होने वाली है जी हाँ हम नोएडा (Noida) के बारे में बात कर रहे हैं यहाँ के यात्रियों को Air Pod Taxi के जरिए सफर करने का मौका मिलेगा। जी हाँ इसकी शुरुआत नोएडा (Noida) में होने वाली है। हाल ही में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
फिल्म सिटी और नोएडा एयरपोर्ट के बीच चलेगी Pod Taxi
मिली जानकारी के अनुसार इस Air Pod Taxi को नोएडा में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट और प्रस्तावित फिल्म सिटी के बीच चलाया जाएगा। इसके लिए 14.6 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का डीपीआर तैयार कर लिया गया है। सरकार इस परियोजना पर कुल 641.53 करोड रुपये खर्च करने वाली है।
Air Pod Taxi को चलाने के लिए 12 स्टेशन बनाए जा रहे हैं। यह स्टेशन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और प्रस्तावित फिल्म सिटी के बीच होंगे। कहा गया यह Air Pod Taxi 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है।
2026 तक चलाने की है प्लानिंग
Air Pod Taxi को 2026 तक चलाने की प्लानिंग है बता दें, इस पर टैक्सी के लिए जो स्टेशन बनाए जाएंगे। वह दो मंजिला होंगे, जिनमें नीचे पैसेंजर पोड टैक्सी के लिए स्टेशन और ऊपर एक्सप्रेस वे पर टैक्सी के लिए स्टेशन बनाए जाएंगे।
Air Pod Taxi के डीपीआर में जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक, सेक्टर 21, 28, 29, 32 और 33 में होते हुए यह Air Pod Taxi नोएडा एयरपोर्ट से फिल्म सिटी तक का सफर तय करेगी। टैक्सी की खास बात है कि ये बिना ड्राइवर के ही चल सकेगी। इसमें एक बार में 10 लोग सफर कर सकेंगे।
कितना होगा किराया
किराए के बारे में तो फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है लेकिन डीपीआर के मुताबिक ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि 8 रुपये प्रति किमी के हिसाब से चार्ज लिया जा सकता है यानी आप 10 किलोमीटर का सफर तय करेंगे तो आपको लगभग 80 रुपये चुकाने होंगे।