Homeटेक & ऑटोभारत में तहलका मचाने आ रहा है Poco X5 5G स्मार्टफोन, पहली...

भारत में तहलका मचाने आ रहा है Poco X5 5G स्मार्टफोन, पहली सेल पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Poco X5 5G: भारत में चाइनीज कंपनी के मोबाइल फोन काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं, क्योंकि इनकी कीमत काफी कम होती है। ऐसे में इन दिनों भारतीय बाज़ार में पोको कंपनी के मोबाइल फोन बड़े पैमाने पर बिक रहे हैं, जिसके नए मॉडल Poco X5 5G को हाल ही में लॉन्च किया गया है।

इस स्मार्ट फोन का स्टाइलिश लुक ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है, जिसमें एडवांस फीचर्स भी शामिल हैं। ऐसे में अगर आप भी कम दाम पर धांसू फीचर्स वाला शानदार स्मार्ट फोन खरीदना चाहते हैं, तो Poco X5 5G एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।

Poco X5 5G फोन के फीचर्स (Poco X5 5G Features)

इस स्मार्ट फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस रेजॉल्यूशन की सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जिसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की मदद से कवर किया गया है। पोको एक्स5 में 8 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है, जबकि इस स्मार्ट फोन में Android 13 का सॉफ्टवेयर काम करता है।

Read Also: जंगल हो या हजारों फीट के पहाड़ आप कर सकेंगे TV, प्रोजेक्टर का इस्तेमाल बिल्कुल फ्री में

Poco X5 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का मैन लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर की सुविधा मौजूद है। इसके अलावा सेल्फी लवर्स के लिए इस स्मार्ट फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है, जिसे हाई क्वालिटी वीडियो कॉलिंग के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Poco X5 5G की कीमत (Poco X5 5G Price)

इस स्मार्ट फोन में 5000 mAh की दमदार बैटरी मिलती है, जो 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करती है। वहीं यह फोन 5जी सिस्टम को सपोर्ट करता है, जिसकी मदद से आप हाई स्पीड 5जी इंटरनेट सेवा का लाभ उठा सकते हैं। ऐसे में कंपनी ने पोको एक्स5 की कीमत उसके फीचर्स के हिसाब तय की है, जिसमें 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 18, 999 रुपए है।

वहीं अगर आप 8 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज वाला Poco X5 5G फोन खरीदते हैं, तो इसके लिए आपको 20, 999 रुपए खर्च करने होंगे। पोको एक्स5 की खरीददारी के लिए फ्लिपकार्ट पर 21 मार्च से सेल शुरू होने वाली है, जिसमें आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 2 हजार रुपए तक डिस्काउंट मिल सकता है।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular