AC Helmet : आजकल गर्मी का तापमान दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। पारा 48℃ तक पहुंच गया है। ऐसे में बाइक राइडर्स को हेलमेट पहन कर बाइक चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लगातार हेलमेट लगाये रखने से सिर की गर्मी बाहर नहीं निकल पाती, जिससे हमारे सिर से काफी अधिक मात्रा में पसीना निकलता है और शरीर में पानी की कमी हो जाने की वजह से बाइक राइडर्स डिहाइड्रेशन के शिकार हो जाते हैं, जिसकी वजह से आंखों के सामने अंधेरा, बीपी लो जैसी समस्याएं हो जाती हैं।
वहीं यदि कोई बाइक राइडर बिना हेलमेट लगाए टू व्हीलर ड्राइव करता है तो, ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने के कारण बाइक राइडर को भारी जुर्माना भरने के अलावा जान का खतरा भी होता है। ऐसे में दो पहिया वाहन चालकों के सामने करो या मरो की स्थिति आ जाती है। इसे भी पढ़ें – इजरायली कंपनी ने बनाई हवा से पानी बनाने वाली अनोखी मशीन, जल्द ही भारत में होगी लॉन्च
इस स्थिति से निपटने के लिए मार्केट में एक डिवाइस आती है, जिसे आप अपने हेलमेट में फिट कर सकते हैं। यह डिवाइस आपके हेलमेट के तापमान को 10 से 15℃ तक कम करके आपको गर्मी में भी हेलमेट लगाए रखने में सहायता करती है। आज आप इस आर्टिकल में Blue Armer हेलमेट डिवाइस के बारे में जानेंगे जो आपके हेलमेट को AC में बदल देगी।
क्या है Blue Armor Helmet AC?
यह डिवाइस Blue Armer कंपनी द्वारा बनाई जाती है। Blue Armor ने इस डिवाइस के तीन वैरीअंट मार्केट में उतारे हैं, जिन्हें आप किसी भी फुल फेस हेलमेट में फिट कर सकते हैं और शुद्ध, धूल रहित, ठंडी हवा का मजा ले सकते हैं। ये तीनों डिवाइस मार्केट में BluSnap2, BLU3 A10 और BLU3 E20 के नाम से आती है।
कौन सी डिवाइस में क्या है खास:
BluSnap2 – BluSnap2 डिवाइस कंपनी का बेसिक प्रोडक्ट है। इसमें आपको अधिकतम 1X का ऐयरफ्लो मिलता है। वहीं अगर इसके वजन की बात करें तो यह 250 ग्राम की है। मार्किट में ये आपको 1,299 रूपये में मिल जाएगी।
BLU3 A10 – यह कंपनी का दूसरा मॉडल है, जो मार्केट में 2,299 रुपये में उपलब्ध है। यह डिवाइस मार्केट में 2X ऐरयफ्लो के साथ आती है। वहीं इसमे आपको तीन एयर फ्लो स्पीड कंट्रोल मूड मिलते हैं। इसका वजन भी 250 ग्राम के आसपास है।
BLU3 E20 – यह मॉडल कंपनी का बेस्ट मॉडल है इसमें आपको 3 एयरफ्लो मूड और 2X एयर स्पीड तो मिलता ही है। इसके साथ मे आपको मोबाइल कनेक्टिविटी फ़ीचर भी मिलते है। जिससे आप म्यूजिक और कॉल को भी कंट्रोल कर सकते हैं। इसे वॉइस अस्सिस्टेंट की सहायता से कंट्रोल किया जा सकता हैं।
इनमें से किसी भी प्रोडक्ट को आप कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। जिससे आपको 30% तक कि छूट भी मिल सकती है। इसे भी पढ़ें – एक महीने तक फ्रेश और रसीला रहेगा नींबू, बस इन आसान टिप्स को फॉलो करके घर में करें स्टोर