Homeप्रेरणासाइकिल का पंक्चर ठीक करने का काम करते थे वरुण, अब बन...

साइकिल का पंक्चर ठीक करने का काम करते थे वरुण, अब बन गए IAS ऑफिसर, 32वां रैंक लाकर नाम किया रोशन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लक्ष्य चाहे कितना भी कठिन क्यों ना हो अगर उसे पाने का दृढ़ निश्चय कर लिया जाए और कड़ी मेहनत की जाए तो सारी समस्याएँ अपने आप सुधर जाती है और आपके रास्ते के कांटे ख़ुद ब ख़ुद आपके परिश्रम से शर्मसार होकर हटते जाते हैं। कुछ ऐसी ही कहानी है IAS वरुण बरनवाल (IAS Varun Barnwal) की, जो छोटी उम्र से ही पंक्चर बनाने तथा साइकिल ठीक करने का कार्य किया करते थे,

परन्तु आज अपनी मेहनत के दम पर IAS अधिकारी बन गए हैं। उन्होंने वर्ष 2013 की यूपीएससी की परीक्षा में 32वां स्थान प्राप्त किया। निर्धन होने के बावजूद बहुत संघर्षों से जूझकर IAS बनने का इनका सफ़र सबके लिए प्रेरणादायक है।

IAS-Varun-Barnwal

10 वीं कक्षा में थे तभी हो गई थी पिता की मौत

वरुण बरनवाल महाराष्ट्र के एक छोटे शहर बोइसार से सम्बन्ध रखते हैं। वे अत्यंत गरीब परिवार में जन्मे थे इसलिए जन्म से ही इन्होंने ग़रीबी के कारण आने वाली समस्याओं का सामना किया था। इनके पिताजी एक साइकिल रिपेयर की दुकान चलाते थे, उसी दुकान से इनके सारे घर का ख़र्च चलता था। वे लोग गरीब थे फिर भी वरुण ने अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी, परंतु इसी बीच अचानक उनके पिताजी बीमार पड़ गए और उनकी मृत्यु हो गई। पिताजी की मृत्यु होने के बाद सारे परिवार की जिम्मेदारी वरुण पर ही आ गई थी।

ऐसे हालातों में जब उन्हें सारे घर की जिम्मेदारी संभाली थी तब वह पढ़ाई किस प्रकार से कर पाते, सिर्फ़ ख़ुद को और परिवार को इस परिस्थिति से उबारने के लिए उन्होंने अपने पिता जी की साइकिल रिपेयर की दुकान पर बैठना शुरु कर दिया। वरुण पाना चाहते थे लेकिन काम की वज़ह से उन्हें पढ़ने के लिए समय नहीं मिल पाता था। वह सारा दिन साइकिल के पंक्चर ठीक करते थे और फिर रात को थक कर सो जाते थे।

ये भी पढ़ें – मजदुर का बेटा गांव में लालटेन से पढाई कर बना DSP, खुद की पढाई के लिए ईंट-भट्टे में काम तक किया

IAS-Varun-Barnwal

दसवीं की परीक्षा में स्कूल में प्रथम आए

इन सभी परिस्थितियों के बीच उनका 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट आ गया, जिसमें उनका सारे स्कूल में प्रथम स्थान आया और पूरे शहर में दूसरा स्थान उन्होंने प्राप्त किया। वरुण की इस सफलता से उनकी आगे पढ़ने की हिम्मत बढ़ गई, लेकिन उनके हालात ऐसे नहीं थे कि पढ़ाई कर अपने स्वप्न पूरे कर पाते।

उनका परीक्षा परिणाम देखकर उनके परिवार वालों ने भी पढ़ाई के लिए उन्हें प्रेरित किया। वरुण की माँ ने कहा कि कमा लेंगी और वह पढ़ाई पर ध्यान दें। फिर 2 वर्ष का समय उनके जीवन में बहुत चुनौतीपूर्ण रहा। वरुण सुबह 6 बजे उठकर स्कूल चले जाते थे, बाद में घर आकर दुकान में काम करते थे व ट्यूशन भी पढ़ाया करते थे।

एक मीडिया रिपोर्ट में उन्होंने बताया की “मैं यदि अच्छी पढ़ाई करूं तो प्रिंसिपल मेरी फीस माफ़ करेंगे ऐसा मुझे लगता था। इसलिए मैं ख़ूब पढ़ाई करता था और फीस माफ़ भी होती गई।”

IAS-Varun-Barnwal

इसी बीच उनके एक जान पहचान के डॉक्टर ने पढ़ाई में वरुण की मेहनत और लगन देखी तो उन्होंने उसका दाखिला कॉलेज में करवा दिया। इसके बाद वरुण ने पूरे परिश्रम के साथ अपने पढ़ाई की शुरुआत कर दी। 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने के पश्चात वरुण ने इंजीनियरिंग का कंपटीशन एग्जाम पास करते हुए कॉलेज में एडमिशन ले लिया।

ये भी पढ़ें – 5 साल थे तो पिता का हो गया निधन, गरीबी ने पहुँचाया अनाथ आश्रम, लेकिन IAS बनने का सपना नहीं टूटा

बहुत संघर्षों के बाद आखिरकार पास कर ली UPSC की परीक्षा

वरुण की पढ़ने के लिए दृढ़ इच्छा थी, परंतु इंजीनियरिंग की पढ़ाई आसान भी नहीं थी। इसके बावजूद वरुण अपने समस्याओं से जूझते रहे और पढ़ने के लिए संघर्ष करते रहे। मैं सारा दिन कॉलेज में पढ़ाई करते और फिर साइकिल की दुकान पर काम करते तथा ट्यूशन पढ़ाते। इन सब से जो मिलता उससे उनका घर का ख़र्चा चलता और फीस भर पाते थे। इसी प्रकार से काम और पढ़ाई दोनों साथ-साथ करते हुए उन्होंने सेमेंस्टर परीक्षा में टॉप मार्क्स प्राप्त किये, जिससे उन्हें मेधावृति मिलनी प्रारंभ हो गई।

IAS-Varun-Barnwal

केवल पढ़ाई ही नहीं बल्कि समाज सेवा के कार्यों में भी वरुण बहुत बार हिस्सा लिया करते थे। उन्होंने अन्ना हजारे के आन्दोलन में भी भाग लिया था। जब इनके इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी हो गई तब इन्हें अच्छी नौकरी भी मिल रही थी लेकिन इन्होंने प्रशासनिक सेवा परीक्षा की तैयारी प्रारंभ कर दी और उसके लिए ख़ूब लगन से पढ़ाई करते। नतीजा यह आया कि साल 2016 में यूपीएससी की परीक्षा को 32वां रैंक से इन्होंने पास की।

वरुण के दृढ़ निश्चय और कड़े संघर्ष के बाद इन्हें यह कामयाबी प्राप्त हुई, जिससे सभी को सीख मिलती है कि इंसान अमीर हो या गरीब अगर चाहे तो अपनी क़िस्मत वह ख़ुद लिख सकता है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular