Bajaj CNG Bike: बाइक बनाने वाली दिग्गज कंपनी बजाज सीएनजी तकनीक से चलने वाली बाइक्स की एक पूरी रेंज लाने की तैयारी में है। कंपनी के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने यह खुलासा किया है। ये बाइक्स अप्रैल के बाद लॉन्च हो सकती हैं।
संभावना है कि कंपनी अपनी आने वाली सीएनजी बाइक्स के प्रोटोटाइप को दिल्ली में होने वाले इंडिया मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 (Bharat Mobility Expo 2024) में पेश करेगी। इस कार्यक्रम में कंपनी फ्लेक्स-फ्यूल और सीएनजी वाहनों की एक सीरीज भी प्रदर्शित करेगी।
नया ब्रांड, नई शुरुआत
बजाज को भरोसा है कि सीएनजी भारतीय ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। कंपनी पहले ही तीन-पहिया वाहनों में सीएनजी के साथ सफलता हासिल कर चुकी है, और अब वो यही कमाल दो-पहिया वाहनों में भी दिखाना चाहती है।
पीटीआई को दिए इंटरव्यू में शर्मा ने बताया, “सीएनजी बाइक्स को पूरी तरह से नए ब्रांड के तहत लॉन्च किया जाएगा। सिर्फ एक गाड़ी लाने के बजाय, कंपनी सभी सेगमेंटों में सीएनजी से चलने वाली कई बाइक्स उतारने पर ध्यान दे रही है।”
थोड़ी महंगी होंगी CNG बाइक्स
लेकिन, एक बात का ध्यान रखें, ये सीएनजी बाइक्स पेट्रोल बाइक्स से थोड़ी महंगी हो सकती हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि इनका निर्माण खर्च ज्यादा होता है। शर्मा ने सरकार से सीएनजी वाहनों पर जीएसटी कम करने की अपील भी की है, ताकि उन्हें और सस्ता बनाया जा सके। कंपनी ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि आने वाली सीएनजी बाइक्स पूरी तरह से नए मॉडल होंगे या मौजूदा मॉडलों के वेरिएंट।
Read Also: हीरो की सिंगल सीट वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 Pro, एक बार चार्ज में चलेगी 110 किमी