Homeटेक & ऑटोआने वाले दिनों में मारुति सुजुकी की कारें फिर हो सकती हैं...

आने वाले दिनों में मारुति सुजुकी की कारें फिर हो सकती हैं महंगी, जानिए क्यों

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Maruti Suzuki cars may become expensive: मारुति सुजुकी आने वाले दिनों में अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी को लाल सागर में चल रहे संघर्ष के कारण लॉजिस्टिक संबंधी परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है।

आपको बता दें कि लाल सागर में व्यापारिक जहाजों पर हुए आतंकवादी हमलों के कारण समुद्री मार्ग बाधित हो गए हैं। इससे मारुति को भी अपने सामान पहुंचाने के लिए नए रास्ते तलाशने पड़ रहे हैं। इससे देरी हो रही है और खर्चा भी बढ़ रहा है, जिसका असर गाड़ियों की कीमतों पर पड़ सकता है।

गाड़ियों का वेटिंग पीरियड बढ़ सकता है

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, मारुति सुजुकी उत्पादन में लागत बढ़ने की उम्मीद कर रही है, जो गाड़ियों की कीमतों में भी दिख सकता है। मारुति के इन्वेस्टर रिलेशंस प्रमुख राहुल भारती ने भी आने वाले महीनों में कारों की कीमतें बढ़ाने की ओर इशारा किया है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि कितनी बढ़ोतरी होगी। भारती ने यह भी कहा है कि इस समस्या के कारण गाड़ियों का वेटिंग पीरियड भी बढ़ सकता है।

इस साल दूसरी बार बढ़ेगी कीमत

अगर मारुति सुजुकी कीमत बढ़ाती है, तो यह इस साल दूसरी बार होगा। पिछले महीने के अंत में भी कीमत बढ़ोतरी की घोषणा की गई थी। कार निर्माता ने इसका कारण कच्चे माल की बढ़ती लागत और मुद्रास्फीति के कारण उत्पादन लागत बढ़ना बताया था। मारुति के अलावा टाटा मोटर्स, महिंद्रा, होंडा, ऑडी, बीएमडब्ल्यू जैसी कई कार निर्माण कंपनियों ने भी नए साल से अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी।

Read Also: टाटा ने अपनी सस्ती कार में सनरूफ लगाकर कमाल कर दिया, पेश किया अपना धांसू रेसिंग मॉडल

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular