Hero Vida V1 Pro Single Seater Electric Scooter: हीरो मोटोकॉर्प इस बार भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 (Bharat Mobility Expo 2024) में धूम मचाने को तैयार है। कंपनी अपने पवेलियन में कई शानदार इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स प्रदर्शित करने जा रही है। इसमें नई Vida Drit इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के साथ ही नई सिंगल सीटर Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर भी शामिल है। कंपनी ने हाल ही में यूरोप और यूनाइटेड किंगडम में भी कदम रखा है। उसने अपनी इस सिंगल सीटर स्कूटर का प्रदर्शन पिछले साल मिलान, इटली में आयोजित 2023 EICMA शो में भी किया था।
हीरो अगले 2 वर्षों के भीतर अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो को और बड़ा करने जा रही है। माना जा रहा है कि कंपनी 2 से 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी। Vida V1 Pro इस सीरीज की शुरुआत हो सकती है। इसमें एक स्टैंडर्ड 3.94 kWh बैटरी पैक और 1.97 kWh क्षमता वाली निकालने वाली डुअल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। Vida V1 Pro सिंगल-सीटर है, लेकिन पिछले हिस्से में काले भाग के नीचे बूट स्पेस उपलब्ध है। ये स्कूटर देखने में काफी स्टाइलिश है।
फोटो में सिंगल सीट और फ्लैट रियर बेड देखा जा सकता है। हालांकि, इसके मैकेनिज्म में किसी बदलाव की उम्मीद कम ही है। दावा किया गया है कि Hero Vida V1 Pro सिर्फ 3.2 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है। ये सिंगल चार्ज में 110 किमी की राइडिंग रेंज देगी। साथ ही इसे 5 साल या 50,000 किमी की वाहन वारंटी और 3 साल या 30,000 किमी की बैटरी वारंटी भी मिलेगी। इसका इलेक्ट्रिक मोटर IP68 और बैटरी पैक IP67 रेटेड है।
Read Also: हीरो की पहली इलेक्ट्रिक ऑफ-रोड बाइक आज होगी शोकेस, तस्वीरें लीक