Top Horror Web Series: वीकेंड में घर पर हैं और कुछ हॉरर देखना चाहते तो आज हम आपके लिए पूरी लिस्ट लेकर आए हैं। जी हाँ, ओटीटी प्लेटफार्म्स के इन हॉरर वेब सीरीज (Horror Webseries) को आप इस वीकेंड एंजॉय कर सकते हैं:-
1 – टाइपराइटर (Typewriter Horror Web Series)
यदि आप हॉरर फिल्मों का शौक रखते हैं तो आपको नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज “टाइपराइटर” देखनी चाहिए। इस सीरीज में एक किताब (जिसका नाम घोस्ट ऑफ सुल्तानपुर है) , टाइपराइटर और चार बच्चों की दिलचस्प कहानी को दिखाया गया है। बच्चों का सामना एक आत्मा से होता है और वे उसे पकड़ने की कोशिश करते हैं।
2 – भ्रम (Bhram Horror Web Series)
दूसरी हॉरर वेब सीरीज में आप ‘भ्रम’ देख सकते हैं। यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है। इसकी कहानी में एक युवा लड़की केंद्र बिंदु में है। इस वेब सीरीज को आप जी5 पर भी एंजॉय कर सकते हैं।
3 – गहराइयां (Gehraiyaan Horror Web Series)
अगर आपको भूतों से बिलकुल भी डर नहीं लगता और आप बेहद डरावनी वेब सीरीज देखना चाहते तो ‘गहराइयां’ देखें। इसकी कहानी एक सर्जन की ज़िंदगी के इर्द गिर्द घूमती है। सिद्धांत सचदेव द्वारा निर्देशित यह वेब सीरीज आप ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘व्यू’ (Viu) में देख सकते हैं।
4 – परछाई (Parchhayee Horror Web Series)
हॉरर मूवीज और हवेली का कनेक्शन बहुत पुराना है। अगर आप इसी पुराने कॉन्सेप्ट में कुछ नया देखना चाहते तो ‘परछाई’ देखें। इस वेब सीरीज में एक पुश्तैनी हवेली दिखाई गई है जिसकी रखवाली शक्ति कपूर की कई पुश्ते करती आ रही। इस हवेली में कई ऐसे राज दफन है जिन्हें शायद कोई भी नहीं जानता। आप इसे जी 5 पर देख सकते हैं।