Homeटेक & ऑटोNational Cinema Day 2023 : सिर्फ 99 रुपये में मूवी टिकट, देखें...

National Cinema Day 2023 : सिर्फ 99 रुपये में मूवी टिकट, देखें सभी नई-नई ब्लॉकबस्टर फिल्में, जानिए कैसे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

National Cinema Day 2023: अगर आप थिएटर में फिल्म देखने के शौकीन हैं, तो 13 अक्टूबर का दिन आपके लिए बेहद खास हो सकता है। दरअसल भारत में हर साल 13 अक्टूबर को ‘नेशनल सिनेमा डे 2023’ रूप में मनाया जाता है, जबकि इस दिन पूरे देश में थिएटर की टिकट की कीमत सिर्फ 99 रुपए होती है।

National Cinema Day 2023

13 अक्टूबर को देश के लगभग 4,000 से ज्यादा सिनेमाघरों में दर्शक सिर्फ 99 रुपए में मूवी टिकट खरीद सकते हैं, जिसमें पीवीआर से लेकर नॉर्मल थिएटर का नाम शामिल है। ऐसे में दर्शक अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ कम कीमत में फिल्म देखने का लुफ्त उठा सकते हैं।

ऐसे में अगर आप 99 रुपए में मूवी देखना चाहते हैं, तो बुक माई शो और Paytm जैसे ऐप से टिकट बुक कर सकते हैं। इन ऑनलाइन ऐप्स के जरिए अपनी पसंद के थिएटर और सीट्स का चुनाव किया जा सकता है, जबकि थिएटर में जाकर टिकट खरीदने का चांस बहुत ही कम मिलता है। क्योंकि 13 अक्टूबर पर ज्यादातर थिएटर हाउस फुल होते हैं, जिसके लिए दर्शक पहले से ही टिकट बुक कर लेते हैं।

जानकारों की मानें तो इस साल नेशनल सिनेमा डे के मौके पर दर्शकों का पिछले साल का रिकॉर्ड टूट सकता है, जबकि पिछले साल कुल 65 लाख लोगों ने सिनेमाघरों में 99 रुपए में मूवी देखी थी। आपको बता दें कि नेशनल सिनेमा डे के मौके पर कलाकारों और सिनेमा की सफलता का जश्न मनाया जाता है, जिसके लिए टिकट की कीमत बेहद कम रखी जाती है।

Read Also: Movies Releasing in October 2023: अक्टूबर में रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट, देखें कौन सी आपकी फेवरेट

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular