Ankit Baiyanpuria: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को ‘स्वच्छता ही सेवा’ (‘Swachhata Hi Seva’) अभियान में भाग लिया। उन्होंने अभियान की एक वीडियो भी शेयर की जिसका कैप्शन लिखा कि “स्वच्छ भारत एक साझा जिम्मेदारी है और हर प्रयास मायने रखता है।” इस वीडियो में पीएम के साथ एक युवक भी नज़र आ रहा है। कौन है यह खास युवक, आइए बताते हैं:-
पीएम के साथ फिटनेस इंफ्लुएंसर अंकित बैयनपुरिया (Ankit Baiyanpuria) नज़र आ रहे हैं। स्वच्छता अभियान में उनका साथ निभाने के लिए पीएम ने अंकित के योगदान की सराहना की। साथ ही, फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए भी अंकित की तारीफ की।
कौन है अंकित बैयनपुरिया | Who Is Ankit Baiyanpuria
अंकित बैयनपुरिया हरियाणा (Haryana) के सोनीपत (Sonipat) के रहने वाले हैं। इनके पिता एक किसान और माँ गृहिणी हैं। अंकित लोगों के बीच अपने देसी वर्कआउट के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्होंने हाल ही में, उद्यमी एंडी फ्रिसेला के 75 दिन की कठिन चुनौती पूरा कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस चुनौती का केंद्रबिंदु मानसिक स्वास्थ्य कल्याण और अनुशासन था।
75 दिनों की कठिन चुनती पूरी कर सुर्खियों में आएँ
जब उन्होंने फिटनेस में कुछ अलग करने का निर्णय लिया, तो उन्हें फ्रिसेला के 75 दिन की कठिन चुनौती का वीडियो मिला, जिसने उन्हें इसे करने के लिए प्रोत्साहित किया।
एक महीने में बढ़ें 2.7 मिलियन फॉलोअर्स
अंकित पहले देसी रेसलर थे। बैयनपुरिया की यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर उनका बड़ा प्रशंसक वर्ग है। इंस्टाग्राम पर उनके 1 मिलियन फॉलोअर्स भी थें जो मात्र एक महीने में बढ़कर 3.7 मिलियन तक पहुँच गए थे। इस संदर्भ में अंकित कहते हैं, “मैं एक महीने से भी कम समय में करीब 28 लाख फॉलोअर्स प्राप्त करने से चौंक गया हूँ। मैं उन सभी लोगों का बहुत आभारी हूँ।” वर्तमान में उनके 5 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
शारीरिक से ज़्यादा मानसिक स्वास्थ्य की करें देखभाल
फिजिकल और मेंटल फिटनेस के बारे में अंकित कहते है कि वह लोगों को केवल शारीरिक ताकत की तलाश करने के लिए नहीं, बल्कि मानसिक शक्ति के महत्त्व को भी समझाना चाहते हैं और यह शक्ति आध्यात्मिक जीवन से ही प्राप्त हो सकती है। इसलिए, वह सभी को संदेश देते कि केवल शारीरिक दृढ़ता की जगह मानसिक शक्ति के महत्त्व को समझें और ‘भगवद गीता’ को पढ़ें और ध्यान करने का प्रयास करें।
Read Also: The Most Luxurious Train of Bharat: फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाओं के साथ भारत की सबसे लग्जरी ट्रेन