शयन कक्ष यानी बेडरूम घर का वह जगह है जहाँ इंसान दिनभर के थकान के साथ-साथ सभी चिन्ताओ से मुक्त होकर अपने साथी के साथ आनंदमय पल बिताता है और चैन की नींद सोता है। परन्तु बेडरूम में रखी हुई कुछ वस्तुए आपके सुखमय जीवन में संकट लाती है।
आईए जानते है उन बाधक वस्तुओ के बारे में–
1. झाड़ू: अगर आपके बेडरूम में झाड़ू हो तो उसे तुरन्त बाहर किसी उचित स्थान पर रख दे। झाड़ू शयन कक्ष में रखने से आपके और साथी के बीच रोजाना घर में कलेश उत्पन्न होता है।
2. जुताः अगर आप ऑफिस या बाहर से घर में आकर अपने बेडरूम में जुता खोलकर रखते है तो सचेत हो जाए क्योकि जुते से निकलने वाली दूषित तरंगे आपके जीवन में उथल पुथल मचा देगी।
3. ज़्यादा मात्रा में पॉलीथीन या प्लास्टिक की वस्तुए: आपके बेडरूम में अगर ढेर मात्रा में पॉलीथिन या प्लास्टिक की वस्तु इक्कठा हो गया होता तुरन्त इसे बाहर कचरे के डब्बे में डाल दे। इससे नकारात्मक किरणें उत्पन्न होती है जिससे आप बेचैनी या हैरानी में पड़ सकते है।
4.कटे-फटे कपड़े: यदि आप कट्टे फटे कपड़े अपने बेडरुम में रखते है तो इसे तत्काल बाहर फेंक दे ये आपके कंगाली और बदहाली की राह पर ले जायेंगे।
5. टेलिविजन या इलेक्ट्रोनिक उपकरण: आज के दौर में लगभग सभी के घरो में टेलिविजन लगा है। यह बैठे मनोरंजन का साधन है लेकिन क्या आप जानते है इसे बेडरूम में नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि इलेक्ट्रोनिक उपकरणों से नेगेटिव वाइब्स उत्पन्न होती है। जिससे शरीर और दिमाग़ पर बुरा असर पड़ता है।
इसके अलावे बेडरूम में ये अन्य चीजे जैसे-पुराने गंदे कॉस्मेटिक्स समान, गंदा बिस्तर, तकिया, चादर, मकड़ी के जाल, खाली डिब्बा डिब्बी, टूटे कांच, पालतू जानवर, आवाज़ करती हुई पंखे, कनस्तर इत्यादी को कभी ना रखे।