Homeन्यूज़वायरल फोटो : बेडरूम में निकला दो मुंह वाला सांप, देखकर महिला...

वायरल फोटो : बेडरूम में निकला दो मुंह वाला सांप, देखकर महिला के उड़े होश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

फ्लोरिडा शहर की एक महिला का होश उस वक़्त उड़ गया जब उसने अपने बेडरूम में दो मुंहे सांप को देखा। सांप को रेंगता देख वह भौचक रह गई। बाद में रोजर्स नाम की इस महिला ने सोशल मीडिया पर इस दो मुंहे सांप की तस्वीर को शेयर किया जिसमे साफ़-साफ़ दिख रहा है कि एक ही शरीर में सांप के दो मुंह है जबसे सांप का ये विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब से लोगों के द्वारा चौका देने वाली प्रतिक्रियाए सामने आ रही है।

ये भी पढ़ें- मादा साँप के लिए दो नर विशालकाय अजगर आपस में लड़ने लगे, उनका वज़न इतना था की गिर गई घर की छत

Two-faced-snake
oneindia.com

वही महिला रोजर्स का कहना है कि इस सांप को उनका पालतू बिल्ली बाहर से उठाकर लायी है। सबसे पहले इस सांप को रोजर्स की बेटी ने देखा और अपनी माँ को बताया लेकिन महिला को लगा कि उनकी बेटी मज़ाक कर रही है। लेकिन जब वास्तव में रोजर्स ने अपने आंखो से इस सांप को देखा तो उनके पांव के नीचे से ज़मीन खिसक गई।

Two-faced-snake
oneindia.com

इसके पूर्व वे कभी इस तरह के सांप को नहीं देखी थी। सुत्रो के अनुसार प्लोरिडा के मछली एवं वन्यजीव आयोग ने इस अजीब सांप की पहचान दक्षिणी काले रेसर के तौर पर कर ली है। आयोग के द्वारा सांप की तस्वीर को फ़ेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है।

सांप के दो सिर होने की वजह

A rare two-headed southern black racer was recently found at a residence in Palm Harbor by Kay Rogers and family. This…

Posted by FWC Fish and Wildlife Research Institute on Wednesday, October 21, 2020

इस दुर्लभ सांप की तस्वीर को शेयर करने के साथ-साथ आयोग ने इसके बारे में लिखा कि इस तरह के दो मुंहे सांप के होने के असधारण घटना को बाइसफाइली के नाम से जाना जाता है। भ्रुण के विकास के समय इस तरह की सांपो की विकृति हो जाती है। ये जुड़वा होने के बजाय इस तरह के विकृति को धारण करते है। दोनों की इच्छाए एक जैसी नहीं होती है। इसलिए वे जंगल में नहीं रहते है।

Two-faced-snake
oneindia.com

क्योकि उनके दिमाग़ अलग-अलग होने की वज़ह से अलग-अलग सोचते हैं। इस तरह से वे जंगल में जल्दी किसी जानवर का शिकार बन जाते है। इनका प्रत्येक कार्यप्रणाली असंगत होता है। दोनों के बीच अच्छे से समन्वय नहीं होने के कारण ये ठीक से भोजन भी ग्रहण नहीं कर पाते। रोजर्स के मुताबिक एक बार उन्होंने सांप को खाना दिया तो एक का सिर खाने की तरफ़ बढ़ रहा था जबकि दूसरा सिर पीछे की ओर खींच रहा था। फिलहाल सांप की देखभाल FWUC के कर्मचारियो द्वारा किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- विषकन्या नाम से प्रसिद्ध काजल 24 घंटे कोबरा सांपों के साथ रहती, खाती, खेलती और सोती हैं

यह भी पढ़ें

Most Popular