Delhi-NCR Weather Today : जुलाई का महीना शुरू होती ही देश की राजधानी दिल्ली में जमकर बारिश हो रही है, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं दूसरी तरफ तेज बारिश होने की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में जम भराव की समस्या खड़ी हो गई है, जिसकी वजह से लोग परेशान हैं और घंटों तक जाम में फंसे रहते हैं।
ऐसे में आज 9 जुलाई यानी रविवार के दिन भी दिल्ली में तेज बारिश होने का अनुमान है, जिसे लेकर मौसम विभाग की तरफ से ऑरेंज अलर्ट (IMD Weather Update Today) जारी किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो रविवार को पूरे उत्तर भारत में जमकर बारिश हो सकती है, जिसमें दिल्ली एनसीआर का नाम भी शामिल है।
Read Also: Tomato Price : चटपटी चटनी खाने के लिए अभी करना होगा इंतजार, यहां 250 रुपए प्रति किलो बिक रहा है टमाटर
तेज बारिश की वजह से दिल्ली एनसीआर के तापमान में गिरावट आ सकती है, जबकि औसत टेम्पेंचर 25 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच होने का अनुमान है। वहीं बीते 8 जुलाई को भी दिल्ली में पूरा दिन बारिश होती रही, जिसकी वजह से तापमान सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया था। ऐसे में दिल्ली वाले रविवार को भी बारिश का लुफ्त उठा सकते हैं, लेकिन जल भराव और जाम समस्या की वजह बन सकता है।
Sawan 2023 : सावन में करें रूद्राष्टकम का पाठ, होंगी सभी इच्छाएं पूर्ण, जानें पूजा अर्चना की विधि