UP News : नोएडा-गाजियाबाद से कानपुर तक के यात्रा समय को कम करने के लिए एनएचएआई (NHAI) ग्रीन हाइवे नीति के अंतर्गत, दोनों शहरों के बीच एक 380 किलोमीटर लंबा हरित मार्ग निर्मित किया जाएगा। इससे नोएडा-गाजियाबाद से कानपुर तक की दूरी महज साढ़े 3 घंटे में पूरी की जा सकेगी।
10 शहरों को जोड़ेगा न्यू हाईवे
अधिकारियों के मुताबिक, इस हाइवे के माध्यम से, यूपी के 10 शहरों को जोड़ा जाएगा। हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, फर्रुखाबाद और कन्नौज सहित गाजियाबाद और कानपुर का संचार सुगम होगा।
जल्द ही शुरू होगा काम
इस नए हाइवे के निर्माण कार्य के लिए ज़मीन का अधिग्रहण काम लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है। केवल 10 प्रतिशत ज़मीन की आवश्यकता बाकी है। नेशनल हाइवे अथॉरिटी (एनएचएआई) के अधिकारियों के अनुसार, इस हाइवे की चौड़ाई चार लेन की होगी। जल्द ही हाइवे के उच्च स्तरीय मार्ग, सब-वे, एंट्री और एग्जिट पॉइंट के सटीक स्थानों का निर्धारण किया जाएगा। जैसे ही इसकी मंज़ूरी मिलेगी, इस परियोजना का काम शुरू हो जाएगा।
इससे पहले, NH-91 गाजियाबाद और कानपुर को जोड़ता था, जो 468 किलोमीटर लंबा है। नए ग्रीनफील्ड हाइवे और NH-91 एक-दूसरे से 20 किलोमीटर दूर होंगे। ग्रीनफील्ड इसलिए कह रहे क्योंकि इस नए हाइवे को हरे-भरे वनस्पति से घिरा हुआ देखा जाएगा।
Read Also: Pension Scheme : खुशखबरी! सरकार ने दोगुनी कर दी पेंशन, जाने – अब कितनी मिलेगी पेंशन राशि
हाइवे कब तक आवागमन के लिए तैयार होगा
इस परियोजना को सम्पूर्ण करने का लक्ष्य वर्ष 2025 है। इस नए हाइवे के निर्माण से उत्तर प्रदेश के दो औद्योगिक क्षेत्रों के बीच व्यापार में वृद्धि होगी। साथ ही, इससे कई हजार लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
Read Also: नैनीताल की रहस्यमयी झील, पानी का रंग बदलकर हो जाता है काला, हरा या नीला…वजह कोई नहीं जान पाया