Delhi Metro: पिछले कई दिनों से दिल्ली मेट्रो लगातार सुर्खियाँ बटौर रही है, जहाँ कभी कपल्स रोमांस करते हुए नजर आते हैं तो वहीं कभी यात्रियों के बीच आपसी लड़ाई का वीडियो वायरल हो जाता है। ऐसे में दिल्ली मेट्रो के एक नए फैसले की हर तरफ चर्चा हो रही है, जिसके तहत यात्रियों को शराब लेकर सफर करने की इजाजत दी गई है।
दरअसल अभी तक दिल्ली मेट्रो में शराब या फिर अल्कोहल प्रोडक्ट्स को लेकर सफर करना प्रतिबंधित था, लेकिन अब इस प्रतिबंध को हटा दिया गया है। दिल्ली मेट्रो की तरफ से आधिकारिक ट्वीट किया गया है, जिसमें यह बताया गया है कि यात्री अपने साथ 2 सील बंद बोतल लेकर सफर कर सकते हैं।
Hi. Yes 2 sealed bottles of alcohol is allowed in Delhi Metro.
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) June 30, 2023
इस आदेश से पहले यात्री सिर्फ एयरपोर्ट लाइन पर ही सील बंद शराब की बोतल के साथ सफर कर सकते थे, लेकिन अब मेट्रो की सभी लाइनों पर इसकी अनुमति दे दी गई है। हालांकि मेट्रो के अंदर या स्टेशन परिसर में शराब पीने पर अभी भी मनाही है, इसलिए यात्रियों से शिष्टाचार बनाए रखने की अपील की गई है।
Read Also: दिल्ली मेट्रो में जल्द शुरू होगा QR Code Ticket, टोकन की लंबी लाइन में खड़ा होने से मिलेगी मुक्ति