Shaniwar Ke Totke: शनिवार का दिन भगवान शनि को समर्पित होता है, जहां भगवान शनि के लिए इस दिन लोग शमी के पेड़ की पूजा करते हैं. सूर्य पुत्र शनि न्याय प्रिय और कर्म फल दाता है. शनि प्रकृति को संतुलित करने का हमेशा प्रयास करते रहते है. अगर किसी जातक की कुंडली में शनि की साढ़ेसाती या ढैया चल रही है तो उसके जीवन में कई प्रकार की परेशानियां आती है, जिसके बुरे प्रभाव से बचने के लिए कई उपाय हैं. आपको शनिवार के दिन बस इन उपायों को आजमाना होगा और तुरंत ही फल की प्राप्ति होगी.
शनिवार को करने होगें ये टोटके | Shaniwar Ke Totke
- शनिवार रात को अनार की कलम से रक्त चंदन से किसी भोजपत्र पर ‘ओम हि्म’ को लिखे और इसकी नित्य पूजा करें. इससे आपको बुद्धि और अपार विद्या की प्राप्ति होती है.
- शनिवार के दिन किसी काली गाय या काले कुत्ते को रोटी और काली चिड़िया को दाना खिलाने से आपकी सारे कष्ट दूर हो जाते हैं.
- शनिवार को चींटियों को आटा और मछलियों को दाना खिलाने से नौकरी में तरक्की मिलने की उम्मीद बढ़ जाती है. शनिवार के दिन शनि ग्रह से संबंधित साबुत उड़द, लोहा, तेल, तिल के बीज, काले कपड़े का दान करना चाहिए जिससे सनी का दुष्प्रभाव कम होता है.
- शनिवार को नहाने के तुरंत बाद पीपल के पेड़ में जल जरूर डालें और उसकी सात बार परिक्रमा करें. सूर्यास्त के बाद पीपल के वृक्ष पर दीपक प्रज्वलित करें जिसके बाद आपको शनि दोष से मुक्ति मिलेगी और आपको शनि भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होगा.
- शनिवार के दिन काले रंग के कपड़े का इस्तेमाल करें. इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं और शराब और मांस जैसी चीजों का बिल्कुल भी सेवन ना करें. इस दिन चक्की, स्याही, झाड़ू, कैची, नमक, लकड़ी, रबड़, लोहा, काले कपड़े जैसी चीजें खरीदने से परहेज करें.
Read Also: Sawan 2023: इस बार सावन में होंगे आठ सोमवार, इस दिन से रख सकते हैं पहला सोमवार का व्रत
Disclaimer: यहां आपको जो भी सूचना उपलब्ध कराई गई है वह मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हमारी वेबसाइट इसकी पुष्टि नहीं करता है. यह जो जानकारी दी गई है उसे अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.