IRCTC Tour Package: गर्मी की छुट्टियों (Summer Vacation) का मजा लेने के लिए केरल बेहतरीन डेस्टिनेशन है। प्रकृति की गोद में बसा यह राज्य घूमने के शौकीन लोगों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। इस राज्य में कुछ ऐसी जगह हैं जो केरल की शान हैं। कन्नूर, कोची, मुन्नार और थेक्कड़ी उन्हीं में से कुछ हैं। इकोटूरिज्म, हरियाली, सुगंधित मसाले, हरे भरे चाय के बागान, साफ-सुथरे व शांत समुद्र तट, घने जंगल, वाइल्ड लाइफ सेंचुरी और यहाँ की कला सबका मन मोह लेते हैं।
अगर बुकिंग करने की सोच रहे तो आईआरसीटीसी के ट्रैवल पैकेज (IRCTC Tour Package) के बारे में जान लें। आईआरसीटीसी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नियमित अंतराल पर शानदार टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है। इसके तहत आपको देश-विदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों और धार्मिक स्थलों की यात्रा का अवसर मिलता है। इस बार आईआरसीटीसी ने एक ऐसा टूर पैकेज लांच किया है जिसमें आपको विशेष मौका मिल सकता है-मुन्नार (Munnar) घूमने का।
आप इस पैकेज का लाभ उठाने के लिए 26 जून की बुकिंग कर सकते हैं। यह 2 रात और 3 दिन का पैकेज है जिसकी शुरुआत कोच्चि से होगी। इस पैकेज की कीमत मात्र ₹8000 है। चलिए, हम अपने लेख के जरिए आपको इस ट्रैवल प्लान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हैं।
पहले दिन आपको एर्नाकुलम के रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट पहुँचना होगा। वहाँ से पिक कर आपको मुन्नार ले जाया जाएगा। मुन्नार में रुकने की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा पहले ही कर दी जाएगी जहाँ पहुँचकर होटल चेक इन कर आप थोड़ा आराम कर सकते हैं। शाम में आपको टी म्यूजियम ले जाया जाएगा। इसके बाद आप चाहे तो लोकल मार्केट में शॉपिंग के लिए जा सकते हैं।
अगले दिन सुबह आप तैयार होकर नाश्ता के बाद एराविकुलम नेशनल पार्क, कुंडला झील, इको पॉइंट और मेट्टुपेट्टी बाँध घूमने जायेंगे। शाम के वक्त आप फ्री होंगे। इसलिए अपनी इच्छानुसार चाय बागान देखने या कैम्पिंग और ट्रेकिंग के लिए जा सकते हैं। मुन्नार के चाय बागान को घूम सकते हैं, जो भारत में सबसे ऊंचाई पर स्थित चाय बागान है।
तीसरे और अंतिम दिन ब्रेकफास्ट के बाद होटल से चेक आउट करना होगा। वहाँ से आपको पिक कर सड़क के रास्ते एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट पर ड्रॉप कर दिया जायेगा।
IRCTC Munnar Tour Package से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आप 0484 – 2382991, 91-8287932117, 91- 8287931959 पर कॉल कर सकते हैं. IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट से भी आप इस पैकेज की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.