Delhi NCR News: देश की राजधानी दिल्ली में विभिन्न प्रकार की बसें सड़कों पर दौड़ती हुई दिखाई देती हैं, जिनमें नॉन एसी से लेकर एसी और इलेक्ट्रिक बसों का नाम शामिल है। ऐसे में इन बसों के संचालन से न सिर्फ शहर के लोगों को यातायात करने में सुविधा होती है, बल्कि राजधानी की शान भी बढ़ जाती है।
यही वजह है कि दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक बसों में इजाफा करने का फैसला किया है, जिसके तहत साल 2025 तक शहर में 2,026 नई ई-बसों को परिवहन में शामिल किया जाएगा। इस फैसले के तहत दिल्ली सरकार ने पीएमआई इलेक्ट्रो को बसें बनाने का ऑर्डर दे दिया है, जिनकी लंबाई 9 मीटर के आसपास होगी।
इलेक्ट्रिक बसे नॉन एसी और डीजल बसों के मुकाबले काफी अलग होती है, क्योंकि इसमें विभिन्न प्रकार के एडवांस फीचर्स मौजूद होते हैं। ऐसे में नई इलेक्ट्रिक बसों के रखरखाव के लिए पीएमआई इलेक्ट्रो दिल्ली सरकार का सहयोग करेगी, ताकि बसों को लंबे समय तक बिना किसी की खराबी के चलाया जा सके।
Read Also: ग्रेटर नोएडा से जेवर एयरोर्ट के बीच दौड़ेगी मोनो रेल, खर्च और रूट को लेकर शुरू हुई चर्चा
दिल्ली में फिलहाल 100 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है, जबकि नए ऑर्डर के तहत सितंबर 2023 तक 100 अन्य बसों की डिलीवरी की जाएगी। इन इलेक्ट्रिक बसों को यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जिसमें सीसीटीवी कैमरा और व्हीलचेयर रैंप जैसे एडवांस फीचर्स मौजूद हैं।