Adipurush Movie: लंबे समय से खबरों में चल रही फिल्म आदिपुरुष आखिरकार थिएटर्स में लग चुकी है। इस फिल्म में कृति सैनॉन (Kriti Sanon) माँ सीता के किरदार में दिखाई दी हैं तो साउथ के चहेते एक्टर प्रभास (Prabhas) ने प्रभु श्री राम का किरदार निभाया है। इस फिल्म पर एक तरफ तमाम तरह की कॉन्ट्रोवर्सी चल रही है तो दूसरी तरफ यह फिल्म लोगों को पसंद भी खूब आ रही है।
इस फिल्म ने पहले दिन ही शानदार ओपनिंग की है। ऐसे में लोग इस फिल्म की तुलना 1975 में रिलीज हुई “जय संतोषी मां” (Jai Santoshi Maa) से कर रहे हैं। लोग जानना चाह रहे हैं क्या 48 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म का रिकॉर्ड आदिपुरुष तोड़ पाएगी या नहीं।
बिना स्टार कास्ट के बनी थी फिल्म “जय संतोषी मां”
आज से लगभग 48 साल पहले यानी 70 के दशक में पौराणिक फिल्में खूब चला करती थी ऐसे में लोगों को इनमें खूब इंटरेस्ट आता था हालांकि, अब लोगों का स्वाद बदल चुका है और उन्हें इस तरह की फिल्म पसंद नहीं आती हैं। 70 के दशक में “जय संतोषी मां” फिल्म थियेटर्स में रिलीज हुई थी।
Read Also: आदिपुरुष के टपोरी डायलॉग पर खड़ा हुआ बवंडर, मनोज मुंतशिर बोले मैंने जानबूझकर ऐसा किया
जिसे लोगों के द्वारा भरपूर प्यार दिया गया था जानकर हैरानी होगी इस फिल्म में कोई स्टार कास्ट नहीं थी तब भी इसको लोगों ने भर-भर कर प्यार दिया था। इस फिल्म में अनीता गुहा, कनन कौशल, भारत भूषण और आशीष कुमार जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में दिखाई दिए थे।
20 मई 1975 को बड़े पर्दे पर लगी ये फिल्म सीधे तौर पर शोले और दीवार के टक्कर पर थी वैसे तो इस फिल्म से कोई खास उम्मीद नहीं लगा रहा था लेकिन इसने उस दौर में शानदार कलेक्शन किया था। इस फिल्म को सिर्फ एक थिएटर में ही रिलीज किया गया था।
इसकी पहली कमाई 56 रुपये मात्र थी जबकि 2 दिन में यह आंकड़ा 100 रुपये के पास पहुँचा था हालांकि, फिल्म की 10 दिन बाद किस्मत ऐसी पलटी कि यह फिल्म देखते ही देखते बहुत पॉपुलर हो गई और इसे देखने के लिए थियेटर्स में लोगों की भीड़ बढ़ने लगी। कहा जाता है इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक नंगे पैर जाते थे।
Read Also: आदिपुरुष के इन घटिया डायलॉग्स को सुनकर सिर पकड़ लेंगे आप, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा
उस दौर में इस फिल्म ने 5 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी जिसे आज के दौर में देखेंगे तो 5 करोड रुपये कई करोड़ों के बराबर होते हैं बता दें, इस फिल्म का बजट उस समय 5 लाख रुपये था। इसको 50 हफ्तों तक थिएटर्स में चलाया गया था।
उस दौर में इस फिल्म की दीवानगी वाकई देखने लायक थी। ऐसे में आदिपुरुष (Adipurush Movie) रिलीज हुई है तो लोग इसका कंपैरिजन जय माँ संतोषी फिल्म (Jai Santoshi Maa) से कर रहे हैं क्योंकि यह भी एक पौराणिक फिल्म है देखने वाली बात होगी आदिपुरुष दर्शकों पर किस तरह का रिस्पांस छोड़ती है।