Homeमनोरंजनआदिपुरुष के इन घटिया डायलॉग्स को सुनकर सिर पकड़ लेंगे आप, सोशल...

आदिपुरुष के इन घटिया डायलॉग्स को सुनकर सिर पकड़ लेंगे आप, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Adipurush Review: भगवान श्री राम के जीवन पर आधारित फिल्म आदिपुरुष बीते 16 जून को सिनेमा घरों में रिलीज हो गई है, जिसे लेकर दर्शकों के अलग-अलग रिव्यू सामने आ रहे हैं। इस फिल्म में एक्टर प्रभास श्री राम के रोल में नजर आ रहे हैं, जबकि कृति सेनन ने माँ सीता और सैफ अली खान ने रावण का किरदार निभाया है।

एक तरफ जहाँ आदिपुरुष के VFX काफी कमाल के लग रहे हैं, वहीं फिल्म के कुछ डायलॉग्स ने दर्शकों को निराश किया है। इन डायलॉग्स की वजह से सोशल मीडिया पर आदिपुरुष की जमकर आलोचना हो रही है, जबकि कई यूजर्स ने डायलॉग राइटर और फिल्म निर्माताओं को जमकर ट्रोल भी किया है। Adipurush Tapori type dialogues

फिल्म के डायलॉग्स ने किया दर्शकों को निराश | Adipurush Tapori type dialogues

Adipurush Tapori type dialogues: आदिपुरुष में हनुमान जी की पूंछ में आग लगाने का सीन दिखाया गया है, जिसमें इंद्रजीत हनुमान जी की पूंछ में लगा लगाता है। इस दौरान इंद्रजीत यह डायलॉग बोलता है कि जली ना? अब और जलेगी… बेचारा जिसकी जलती है, वही जानता है। इस डायलॉग को लेकर दर्शकों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की है।

इसी सीन में हनुमान जी इंद्रजीत को जवाब देते हुए कहते हैं कि कपड़ा तेरे बाप का, आग तेरे बाप की, तेल तेरे बाप का और जलेगी भी तेरे बाप की। इस तरह का डायलॉग हनुमान जी के किरदार को बिल्कुल भी शोभा नहीं देता है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म आदिपुरुष में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया है।

Read Also: थियेटर में ‘आदिपुरुष’ फिल्म देखने आए हनुमानजी, नजारा देख लोगों ने लगाए जय श्री राम के नारे, देखें वीडियो

एक अन्य सीन में राक्षस हनुमान जी को अशोक वाटिका में देख लेता है और कहता है कि तेरी बुआ का बगीचा है क्या, जो हवा खाने आ गया। जिसके जवाब में हनुमान जी कहते हैं कि जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे, उनकी लंका लगा देंगे।

युद्ध के एक सीन में इंद्रजीत लक्ष्मण पर हमला करते हुए कहता है कि मेरे एक सपोले ने तुम्हारी इस शेष नाग को लंबा कर दिया, अभी तो पूरा पिटारा भरा पड़ा है। जबकि एक अन्य सीन में विभीषण अपने भाई रावण से कहता है कि भैया आप आपने काल के लिए कालीन बिछा रहे हैं।

आदिपुरुष में भगवान राम और रावण के बीच संवाद दिखाया गया है, जिसमें रावण कहता है कि अयोध्या में तो वह रहता नहीं, रहता तो वह जंगल में है और जंगल का राजा शेर होता है, तो वह कहाँ का राजा है रे। इस तरह के घटिया और बेकार शब्दों वाले डायलॉग से दर्शकों की भावनाएँ आहत हुई हैं, जिसकी वजह से लोग आदिपुरुष की जमकर आलोचना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular