Homeमनोरंजनआदिपुरुष के टपोरी डायलॉग पर खड़ा हुआ बवंडर, मनोज मुंतशिर बोले मैंने...

आदिपुरुष के टपोरी डायलॉग पर खड़ा हुआ बवंडर, मनोज मुंतशिर बोले मैंने जानबूझकर ऐसा किया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Adipurush Dialogue: लंबे समय से आदिपुरुष फिल्म का इंतजार किया जा रहा था इस फिल्म का मेकर्स ने जमकर बज क्रिएट किया था हालांकि, जब से यह फिल्म थियेटर्स में लगी है तब से ही इस पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस फिल्म के कई सारे डायलॉग्स कॉन्ट्रोवर्सी में आ गए हैं।

Adipurush फिल्म के डायलॉग्स (Adipurush Dialogue) की जमकर आलोचना की जा रही है। ऐसे में आदिपुरुष के डायलॉग लिखने वाले राइटर मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने खुद आकर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म के डायलॉग पर जानबूझकर बवाल खड़ा किया जा रहा है।

फिल्म के डायलॉग पर मनोज मुंतशिर की सफाई

फिल्म रिलीज होने के बाद मनोज मुंतशिर ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि हनुमान जी हम सब के आदर्श हैं लेकिन कुछ एक हिस्सों को लेकर इस पर विवाद खड़ा किया जा रहा है। मुझे लगता है अगर बात होनी चाहिए तो हमें भगवान श्रीराम के जो संवाद इस फिल्म में दिखाए गए हैं उन पर बात करनी चाहिए।

माँ सीता के ऐसे संवाद है जो समाज में सकारात्मक संदेश पहुँचाने की बात करते हैं। मनोज मुंतशिर आगे कहते हैं कि रावण की अशोक वाटिका में बैठकर कि रावण तेरी लंका भी इतना सोना नहीं है कि जानकी का प्रेम खरीद सके, इसके बारे में कोई बात नहीं कर रहा है लेकिन बेफिजूल की बातें खूब लिखी जा रही हैं।

Read Also: आदिपुरुष के इन घटिया डायलॉग्स को सुनकर सिर पकड़ लेंगे आप, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

जानबूझकर लिखे गए ऐसे डायलॉग

मनोज मुंतशिर इस इंटरव्यू में आगे कहते हैं कि फिल्म का हर करैक्टर एक ही फॉर्मेट पर डायलॉग नहीं बोल सकता, इसलिए कुछ नया करने के लिए उन्होंने जानबूझकर इस तरीके से डायलॉग रखे हैं और इन्हें फिल्म को रिलीज करने से पहले कई बार सभी पैरामीटर्स पर रखा गया है। मुंतशिर आगे कहते हैं कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। जब इस तरह के डायलॉग फिल्मों में देखने को मिले हों ये हमेशा से ऐसा होता आया है।

यह आगे कहते हैं कि जो फिल्म में डायलॉग के लिए भाषा इस्तेमाल की गई है। उसी भाषा में हम अपनी दादी-नानी से कहानियाँ सुनते आए हैं। रामायण हमारे लिए एक पवित्र ग्रंथ है जिसको हम पूजा पाठ के दौरान इस्तेमाल करते हैं लेकिन जानबूझकर इसको अलग तरीके से पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular