TVS iQube Electric Scooter: आपने TVS का नाम तो सुना ही होगा, जो देश की सबसे पुरानी और विश्वसनीय मोटर निर्माता कंपनियों में से एक है। ऐसे में TVS के दो पहिया वाहनों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, जिसमें अब इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम भी शामिल हो गया है। इस कंपनी ने हाल ही में TVS iQube नाम ई-स्कूटर लॉन्च किया है, जिसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 32 लीटर का स्टोरेज दिया गया है, जिसमें 2 बड़े साइज के हेलमेट आसानी से फिट हो सकते हैं। इसके अलावा iQube शानदार फीचर्स और पावर फुल बैटरी से लेस है, जो सिंगल चार्ज पर 100 से 140 किलोमीटर की रेंज दे सकती है।
TVS iQube के शानदार फीचर्स और कीमत
TVS कंपनी का दावा है कि iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो li-on बैटरी दी गई है, जो 4.4 किलोवॉट की पावर जेनरेट करती है। इतना ही नहीं यह बैटरी फास्ट चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है, जो साढ़े चार घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।
Read Also: सिर्फ 12 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है ये Electric Scooter, स्पीड के मामले में भी सबसे आगे
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 82 किलोमीटर प्रति घंटा है, जिसे अगर रोजाना 30 किलोमीटर चलाया जाए तो स्कूटर को कम से कम 3 से 4 दिनों तक चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इतना ही नहीं कंपनी iQube को 50, 000 किलोमीटर चलाने पर तीन साल की वारंटी दे रही है, जो ग्राहकों काफी आकर्षक ऑफर लग रहा है।
वहीं अगर TVS iQube की कीमत की बात करें, तो इसका ऑन रोड प्राइज 1.71 लाख रुपए है। लेकिन कंपनी शुरुआती कस्टमर्स को 51,000 रुपए की छूट दे रही है, लिहाजा आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.20 लाख रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं। यह ई-स्कूटर आसान किश्तों में भी खरीदा जा सकता है, जो OLA, Bajaj और Ather जैसी स्कूटर को कड़ी देता है।