Homeटेक & ऑटोसिर्फ 12 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है ये Electric Scooter,...

सिर्फ 12 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है ये Electric Scooter, स्पीड के मामले में भी सबसे आगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Log9 Electric Scooter: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehicles) की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए बैटरी टेक स्टार्टअप कंपनी लॉग9 (Log9 Materials) ने एक ई-स्कूटर तैयार किया है, जिसमें हैदराबाद में स्थित ईवी फर्म क्वांटम एनर्जी (Quantum Energy) कंपनी की भी साझेदारी है।

ऐसे में इन दोनों कंपनियों ने एक साथ मिलकर सबसे तेज चार्ज होने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने में सफलता हासिल की है, जिसे बिजनेसलाइट इंस्टाचार्ज बाय लॉग9 नाम दिया गया है।

सिर्फ 12 मिनट में फुल चार्ज

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दमदार बैटरी सिस्टम मौजूद है, जिसे 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में सिर्फ 12 मिनट का समय लगता है। लॉग9 इलेक्ट्रिक स्कूटर को 80 से 90 किलोमीटर की बेहतरीन रेंज देता है, जबकि इसमें मल्टी थेफ्ट अलार्म और मल्टीपल ड्राइविंग मोड की सुविधा भी मिलती है।

ऐसे में लॉग9 और क्वांटम एनर्जी ने साल 2024 तक भारत में 10 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने का टारगेट सेट किया है, जबकि इस स्कूटर में चार्जिंग लंबे समय तक काम करती है। ऐसे में लॉग9 को प्लग करें, चार्ज करें और दोहराएँ के कंसेप्ट के साथ बाज़ार में लॉन्च किया गया है, जिसे सार्वजनिक स्थानों पर भी सामान्य चार्जर से चार्ज किया जा सकता है।

Read Also: अब नहीं सताएगी पेट्रोल की टेंशन, सिर्फ 4 हजार देकर घर ले आएं ये शानदार Electric Scooter

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular