Homeज्ञानइस आसान तरीके से चुटकियों में बाहर निकल जाएगी उंगली में फंसी...

इस आसान तरीके से चुटकियों में बाहर निकल जाएगी उंगली में फंसी अंगूठी, बस अपनाएं ये ट्रिक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Trick For Removing A Stuck Ring: हाथों को खूबसूरत बनाने में अंगूठी का अहम योगदान होता है, जिसे शादीशुदा से लेकर सिंगल कोई भी कैरी कर सकता है। ऐसे में बाज़ार में अलग-अलग डिजाइन की अंगूठी मिलती है, जिसे लोग उंगली में पहनकर ट्राई करते हैं। हालांकि कई बार उंगली में अंगूठी बुरी तरह से फंस जाती है और उसे निकालना किसी चुनौती से कम नहीं होता है।

ऐसे में उंगली से अंगूठी निकालने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं, जिनमें से ज्यादातर तरीके दर्दनाक और तकलीफ देह होते हैं। लेकिन आज हम आपको अंगूठी निकालने एक आसान-सा तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके लए आपको सिर्फ एक रिबन की जरूरत पड़ेगी।

उंगली में फंसी हुई अंगुठी निकालने का आसान तरीका

अगर आपकी उंगली में अंगूठी फंस गई है, तो उसे बाहर निकालने के लिए आपको एक रिबन लेना होगा। उस रिबन के एक हिस्से को उंगली के ऊपरी हिस्से में लिपटना होता है, जबकि दूसरे हिस्से को अंगूठी के बीच से निकालते हुए दूसरी तरफ ले जाना होगा।

Read Also: घर के एक कमरे में कितने वाट का और कैसा बल्ब लगाना चाहिए? जानें कैसे करें सही बल्ब का चुनाव

ऐसे में जब आप रिबन के उस दूसरे हिस्से को ऊपर की तरफ खींचेंगे, तो अंगूठी बाहर की तरफ खिसकने लगेगी। इस तरह रिबन की मदद से उंगली में फंसी हुई अंगूठी को बिना किसी दर्द के बाहर निकाला जा सकता है, जो एक बहुत ही आसान ट्रिक है और इस ट्रिक को समझने के लिए आप नीचे दिया गया वीडियो भी देख सकते हैं।

यहां देखें वीडियो

हालांकि उंगली में फंसी अंगूठी को निकालने के लिए देसी तरीके भी अपनाए जा सकते हैं, जिसके लिए आप उंगली में साबुन, तेल, मक्खन, हैंड लोशन या फिर पेट्रोलियम जेली लगा सकते हैं। ऐसा करने से उंगली में फिसलन या लचीलापन आ जाता है, जिसकी वजह से फंसी हुई अंगूठी को बाहर निकालना आसान हो जाता है।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular