IRCTC Tour Package: देश में साल दर साल पर्यटन में बढ़ोतरी हो रही है, जिसे देखते हुए इंडियन रेलवे यानी आईआरसीटीसी ने टूर पैकेज लॉन्च करने की शुरुआत की है। इस टूर पैकेज के तहत पर्यटकों को बहुत ही कम कीमत पर विभिन्न राज्यों की सैर करवाई जाती है, जिसमें इस बार ऊटी, मुदुमलाई और कुन्नूर का नाम शामिल किया गया है।
IRCTC की तरफ से जारी किया गया टूर पैकेज 4 रात और 5 दिन का होगा, जिसकी शुरुआत चेन्नई शहर से होगी। इस टूर पैकेज के तहत यात्री चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से रात 9 बजकर 5 मिनट पर ट्रेन पकड़ेंगे और अगली सुबह मेट्टुपलयम पहुँच जाएंगे।
ऊटी, मेट्टुपलयम और कुन्नूर घूमने का मौका
यहाँ से यात्रियों को पिकअप करके सड़क के रास्ते ऊटी ले जाया जाएगा, जहाँ यात्रियों के होटल में ठहरने की व्यवस्था होगी। होटल में फ्रेश होने और कुछ देर आराम करने के बाद पर्यटकों को डोड्डाबेट्टा पीक और चाय के म्यूजियम घूमने ले जाया जाएगा, जहाँ आप प्रकृति की खूबसूरती को इंज्वाय कर सकते हैं।
ऊटी में हरे भरे पहाड़, चाय के बागान, झील और बोटैनिकल गार्डन स्थित है, जहाँ दिनभर घूमने के बाद पर्यटकों को रात को वापस होटल लौटना होगा। रात के समय आप होटल में डिनर करने के बाद आराम कर सकते हैं या फिर लाइव म्यूजिक, डांस और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद उठा सकते हैं।
आईआरसीटीसी के टूर पैकेज (IRCTC Tour Package) के तहत तीसरे दिन पर्यटकों को मुदुमलाई वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, जंगल राइड और एलीफैंट कैंप जैसी जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा, जबकि चौथे दिन होटल से चेक ऑउट करके कुन्नूर का सफर जारी होगा। कुन्नूर में पूरा दिन घूमने के बाद यात्री रात के समय ट्रेन पकड़ेंगे और अगली सुबह वापस चेन्नई पहुँच जाएंगे।
टूर पैकेज का पूरा खर्च और लाभ
ऐसे में अगर आप आईआरसीटीसी के टूर पैकेज (IRCTC Tour Package) के तहत ऊटी और कुन्नूर घूमना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी। इस टूर पैकेज के लिए प्रति व्यक्ति 20750 रुपए, कपल्स के लिए 10,860 रुपए प्रति व्यक्ति और तीन लोगों के लिए 8,300 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे, वहीं बच्चे के साथ बेड चार्ज के रूप में 4,550 रुपए अतिरिक्त लगेंगे।
इस टूर पैकेज के तहत पर्यटकों को स्लीपर क्लास में यात्रा करवाई जाएगी, जबकि इसमें होटल में रूकने और खाने पीने का खर्च भी शामिल है। इसके अलावा पर्यटकों को सड़क मार्ग के जरिए जिन भी जगहों पर ले जाया जाएगा, उसका ट्रैवल खर्च भी पैकेज में जोड़ा गया है। ऐसे में आप एक बार पैकेज बुक करने के बाद बिना किसी अतिरिक्त खर्च के अपनी मनपसंद जगह में घूमने का आनंद उठा सकते हैं।
IRCTC Tour Package जुड़ी साड़ी जानकारी आप IRCTC की वेबसाइट irctctourism.com से ले सकते हैं। इसके अलावे आप इन नंबरों पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं- 8287931964 / 8287931972, 080-22960014/13