Summer Vacation Trip: गर्मी के सीजन में ज्यादातर लोग पहाड़ों या ठंडे इलाकों में घूमना पसंद करते हैं, जहाँ कुछ दिन के लिए ही सही उन्हें राहत की सांस लेने का मौका मिलता है। ऐसे में टूरिस्ट प्लेस में पर्यटकों की भीड़ के साथ-साथ होटल का किराया और गाड़ियों की कीमत भी बढ़ जाता है, जिसकी वजह से समर वेकेशन काफी महंगा पड़ जाता है।
लेकिन अगर आप चाहे तो इस बार समर वेकेशन के खर्च में विदेश यात्रा कर सकते हैं, जहाँ आपका रहना, खाना पीना और घूमना बहुत ही कम कीमत में पूरा हो जाएगा। इसके लिए एक निजी एयरलाइंस कंपनी की तरफ से पर्यटकों को खास ऑफर भी दिया जा रहा है, जिसके तहत आप सिर्फ 5,555 रुपए में हवाई टिकट बुक करवा सकते हैं।
5,555 रुपए में घूम सकते हैं वियतनाम
दरअसल यह शानदार ऑफर वियतनाम की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनी वियतजेट की तरफ से दिया जा रहा है, जिसने भारतीय पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए टिकट की कीमत सिर्फ 5,555 रुपए कर दी है। ऐसे में भारतीय नागरिक भारत से वियतनाम तक की हवाई यात्रा सिर्फ 5,555 रुपए में तय कर सकते हैं।
यह ऑफर 15 मई 2023 से 25 अक्टूबर 2023 के बीच लागू रहेगा, जिसके तहत भारतीय नागरिक सोमवार, मंगलवार और बुधवार को 5,555 रुपए की कीमत पर टिकट बुक (www.vietjetair.com) करवा सकते हैं। इस ऑफर के तहत वियतजेट की फ्लाइट भारत के नई दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद से मिलेगी, जो वियतनाम के Hanoi शहर में टेकऑफर करेंगी।
वहीं अगर कोई यात्री 15 मई से 15 अगस्त के बीच वियतजेट की फ्लाइट टिकट बुक करवाता है, तो उसे 350 रुपए का ई-वाउचर भी मिलेगा। इस ई-वाउचर को वियतनाम की घरेलू फ्लाइट्स और वापसी की फ्लाइट में रिडीम करने की सुविधा है, जो 10 अगस्त से 31 दिसम्बर 2023 तक वैध रहेगा।
ऐसे में अगर आप वियतनाम घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो वियतजेट की तरफ से दिए जा रहे खास ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। वियतनाम एक बहुत ही खूबसूरत देश है, जहाँ आप धार्मिक और सांस्कृतिक कला के साथ-साथ प्राकृतिक सुंदरता को महसूस करने का आनंद उठा सकते हैं।