भारत के गाँव और कस्बों में आज भी सोने के लिए खाट का इस्तेमाल किया जाता है, जो आमतौर पर लकड़ी और जूट से बनी होती है। खाट या खटिया कहे जाने वाली इस सस्ते और सुविधाजनक बैड को 1,500 से 2,000 रुपए की कीमत में खरीदा या बेचा जाता है, जो काफी आरामदायक होती है।
वहीं दूसरी तरफ शहरों में खाट का कोई इस्तेमाल नहीं होता है, क्योंकि यहाँ रहने वाले लोगों का लाइफ स्टाइल बिल्कुल अलग हो चुका है। ऐसे में जहाँ शहरों में रहने वाले भारतीय खाट को बेकार समझते हैं, वहीं इसके विपरीत अमेरिका में इस खटिया की डिमांड सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है।
1.12 लाख रुपए में बिक रही है देसी खाट
दरअसल अमेरिका की एक ई-कॉमर्स वेबसाइट etsy पर भारतीय खाट को ऑनलाइन बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है, जिसकी कीमत 1.12 लाख रुपए रखी गई है। इस खाट को अमेरिकी ई-कॉमर्स वेबसाइट को बेचने का काम भारत की माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज (MSME) नामक कंपनी करती है, जिससे कंपनी को अच्छा मुनाफा हो जाता है।
Read Also: चौकोर पहिए के बाद पेश हुई तिकोनी पहिए वाली साइकिल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
हालांकि अमेरिकी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 1.12 लाख रुपए की कीमत में बिक रही इस खाट में क्या कुछ खासियत है, इस बारे में डिस्क्रिप्शन में कुछ खास नहीं लिखा है। वहीं अगर खाट की तस्वीरों पर गौर किया जाए, तो वह भारत में इस्तेमाल होने वाली सामान्य खटिया की तरह ही दिखती है।
ऐसे में यह कहा जा सकता है कि इंटरनेशनल मार्केट में खाट के प्राइज भारतीय रुपए के मुकाबले ज्यादा है, जिसकी वजह से खाट की कीमत कई गुना बढ़ गई है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब किसी इंडियन प्रोडक्ट की इंटरनेशनल वैल्यू ज्यादा हुई है बल्कि इससे पहले गोबर के उबले और नीम की दातुन भी ऑनलाइन बिक्री के चलते खूब सुर्खियाँ बटौर चुके हैं।