Homeटेक & ऑटोगजब का डिवाइस! इसको लगा लिया तो बिना बिजली घंटो चलेगा AC,...

गजब का डिवाइस! इसको लगा लिया तो बिना बिजली घंटो चलेगा AC, बढ़ते बिजली बिल से मिलेगा छुटकारा, जाने कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गर्मियों के सीजन में घर के सारे उपकरण धुआंधार चलते हैं। ऐसे में बिजली बिल भी बहुत आता है जाहिर सी बात है इस स्थिति में हर किसी की कोशिश रहती है कि उसके हाथ ऐसा डिवाइस लग जाए, जो कम बिजली की खपत करें और कीमत भी रेंज में हो तो आपकी इस चाहत को BYD Electronics के द्वारा पूरा कर दिया गया है।

दरअसल, हाल ही में BYD Electronics ने UGREEN के साथ साझेदारी करके स्टार आउटडोर पावर सप्लाई GS2200 (Star Outdoor Power Supply GS2200) को मार्केट में पेश किया है। इस डिवाइस के जरिए घर के सारे उपकरणों को चलाया जा सकता है। खास बात है कि इसे आधुनिक तकनीक के साथ डिजाइन किया गया है तो चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में जानकारी दे देते है।

Star Outdoor Power Supply GS2200 खासियत

स्टार आउटडोर पावर सप्लाई GS2200 के डिजाइन की बात करें तो इसे काफी यूनीक डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसमें डीसी आउटफिट इंटरफ़ेस दिया गया है। 6-सी पोर्ट भी इसमें प्रदान किए गए हैं जो एक 220 बोर्ड साइन वेब के साथ आते हैं। इसमें एक सिगरेट लाइटर पोर्ट, एक एंडरसन इंटरफ़ेस, दो यूएसबी इंटरफ़ेस और चार टाइप-सी इंटरफेस की सुविधा भी प्रदान की गई है।

Read Also: चिलचिलाती गर्मी को मिनटों में भगा देगा मिट्टी से बना ये दमदार AC, खासियत जान आप भी कहेंगे वाह!

यह अत्याधुनिक बैटरी घर के सारे उपकरणों को चलाने का काम तो करती ही है, साथ ही यह सुरक्षा के मामले में भी काफी बढ़िया है। इसमें तापमान के लिए असाधारण चीजों को रोकने के लिए प्रोटेक्शन भी दिया गया है।

सौर पैनल के जरिए कर सकते हैं चार्ज

इस आधुनिक तकनीक से बनी बैटरी को सोलर पैनल के जरिए चार्ज किया जा सकता है। यह 1200 वॉट तक के सौर पैनल इनपुट को सपोर्ट करता है। इसका सीधा-सा मतलब है कि आप इसे 2 से 2.5 घंटे में पूरा चार्ज कर सकते हैं खास बात है इसे एक बार चार्ज करने के बाद आप कई घंटे तक घर के सारे उपकरण इससे आसानी से चला सकते हैं।

कीमत और उपलब्धता

बता दें, फिलहाल इस स्टार आउटडोर पावर सप्लाई GS2200 को चाइना में पेश किया गया है। इसकी कीमत 6,899 युआन रखी गई है, जो भारतीय मुद्रा में तकरीबन 80,000 रुपये के बराबर है। भारत में इसके लांच को लेकर अभी कोई अपडेट सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular